Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, देश में महत्‍वपूर्ण मसलों को हल करने में मदद करेगा NPR

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश के सामाजिक प्रवाह देश के अंतिम व्‍यक्ति के विकास और देश के भविष्य के काम के आयोजन के लिए जनगणना आधार है।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Mon, 23 Sep 2019 01:26 PM (IST)
    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, देश में महत्‍वपूर्ण मसलों को हल करने में मदद करेगा NPR

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि देश के सामाजिक प्रवाह, देश के अंतिम व्‍यक्ति के विकास और देश के भविष्य के काम के आयोजन के लिए जनगणना आधार है। उन्‍होंने कहा कि जनगणना एक उबाऊ इक्‍सरसाइज नहीं है। यह अभ्‍यास है जो लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने में मदद करता है। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (National Population Register, NPR) सरकार को देश में कई मुद्दों को हल करने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही गृहमंत्री ने सभी नागरिकों के लिए एक बहुउद्देश्यीय पहचान पत्र का विचार रखा जिसमें आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते जैसी सभी सुविधाएं जुड़ी हों। उन्‍होंने कहा कि जनगणना 2021 के आंकड़े मोबाइल एप के जरिए जुटाए जाएंगे। शाह ने कहा कि इसकी प्रबल संभावनाएं है कि आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड हो सकता है।  

    अमित शाह ने बताया कि 2021 की जनगणना घर-घर जाकर नहीं बल्कि, मोबाइल ऐप के जरिए होगी। देश में ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जिसमें किसी की मृत्यु होते ही यह जानकारी जनसंख्या आंकड़े में अपडेट हो जाए।