Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ था', आखिर 2 साल तक गुजरात से बाहर कहां गायब थे अमित शाह; खुद कर दिया खुलासा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि सोहराबुद्दीन शेख मामले की जाँच के दौरान वे दो साल तक गुजरात से बाहर क्यों रहे। उन्होंने कहा कि कोर्ट को आशंका थी कि वे सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं इसलिए उन्होंने स्वयं गुजरात छोड़ने का फैसला किया था। अमित शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि जमानत पर सुनवाई पूरी होने तक उन्होंने कोई संवैधानिक पद नहीं लिया।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    अमित शाह का खुलासा सोहराबुद्दीन मामले में गुजरात से बाहर रहने का कारण (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को खुलासा किया है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच के दौरान ने दो साल तक गुजरात से बाहर क्यों रहे। शाह ने कहा कि यह उनका अपना फैसला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कोर्ट में कहा था कि जब तक जमानत पर सुनवाई पूरी नहीं होती है वे राज्य से बाहर रहेंगे। शाह ने बताया कि उस समय जस्टिस आफताब आलम को आशंका थी कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री होने के नाते वे सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

    फैलाई गई थी अफवाह- शाह

    इस पर उनके वकील ने कोर्ट में कहा था कि अमित शाह तब तक गुजरात नहीं लौटेंगे जब तक जमानत अर्जी पर फैसला नहीं हो जाता है। उन्होंने साफ किया कि यह अफवाह गलत है कि जज आफताब आलम उनके घर हस्ताक्षर करवाने आए थे।

    अमित शाह ने कहा, "ऐसा कभी नहीं हुआ। मैंने ही कोर्ट में गुजरात छोड़ने की हामी भरी थी।" उन्होंने बताया कि भारत के इतिहास में किसी भी जमानत आवेदन पर सुनवाई इतनी देर तक कभी नहीं हुई थी।

    सामान्य तौर पर जमानत अर्जी पर कुछ दिनों में फैसला हो जाता है, लेकिन उनके मामले में यह पूरी दो साल तक लंबित रही। शाह ने कहा कि भारत के इतिहास में किसी भी जमानत आवेदन पर इतनी लंबी सुनवाई नहीं हुई थी। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि सबसे लंबे समय 11 दिन का ही रहा था।

    क्यों छोड़ा था पद?

    शाह ने आगे कहा कि जैसे ही उन्हें सीबीआई का समन मिला उन्होंने तुरंत गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन जब तक सभी आरोप पूरी तरह खारिज नहीं हुए उन्होंने कोई संवैधानिक पद नहीं लिया।

    130वें संशोधन विधेयक पर शाह का जवाब

    अमित शाह ने कहा कि सरकार का 130वां संविधान संशोधन विधेयक संवैधानिक नैतिकता और जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए लाया गया है। इसके तहत अगर कोई सांसद या विधायक ऐसे अपराध में 30 दिन से ज्यादा जेल में रहता है जिसमें कम से कम पांच साल की सजा हो सकती है, तो उसे पद से हटाया जा सकता है।

    फिलहाल यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया है, जिसमें 31 सदस्य शामिल हैं। समिति इसकी जांच करके सुझाव देगी और फिर इसे संसद में मतदान के लिए लाया जाएगा।

    जैसलमेर में खुला 20 करोड़ साल पुराना राज, मिला डायनासोर का दुर्लभ जीवाश्म; दुनिया की टिकी निगाहें