Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah on Next PM: भविष्य में किस राज्य से हो देश का प्रधानमंत्री, अमित शाह ने बता दी अपनी इच्छा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 08:34 AM (IST)

    Amit Shah on Tamil PM तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और डीएमके पर जमकर हमला बोला है। शाह ने इसी के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में नौ साल में देश का तेजी से विकास होने की बात कही।

    Hero Image
    Amit Shah on Tamil PM शाह ने बताया कहां से हो अगला पीएम।

    चेन्नई, एजेंसी। Amit Shah on Tamil PM तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ाया है, लेकिन इन दोनों दलों ने तमिलनाडु के विकास को रोकने का काम किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गरीब परिवार का तमिल बने भारत का अगला PM'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिण में भाजपा को लगातार मिल रही हार को देखते हुए तमिल पीएम की वकालत कर बड़ा दांव खेला है। दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीते दिन शाह ने बंद कमरे में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

    सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में शाह ने कहा कि एक गरीब परिवार के तमिल को भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। 

    कांग्रेस और डीएमके को घेरा

    द्रमुक (डीएमके) और उसके दिवंगत मुखिया एम. करुणानिधि पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि तमिलनाडु के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं जैसे के. कामराज और जी.के. मूपनार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता थी, लेकिन करुणानिधि ने उनकी संभावनाओं को विफल कर दिया। 

    शाह ने क्यों खेला ये दांव

    अमित शाह द्वारा तमिल प्रधानमंत्री के आह्वान को डीएमके को घेरने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, डीएमके ने हाल ही में कहा था कि वह तमिलनाडु से सभी 39 लोकसभा सीटें जीतेगी और साथ ही पुडुचेरी पर भी जीत दर्ज करेगी। 'तमिल प्रधानमंत्री' की टिप्पणी भाजपा की तमिलनाडु में पकड़ मजबूत करने के रूप में भी देखी जा रही है।  

    कांग्रेस और DMK 2G, 3G और 4G पार्टियां

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला करते हुए शाह ने दावा किया कि डीएमके के संरक्षक एम करुणानिधि के परिवार की तीन पीढ़ियां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। 

    शाह ने कहा- "कांग्रेस और DMK 2G, 3G और 4G पार्टियां हैं। मैं 2G घोटाले के बारे में बात नहीं कर रहा हूं... यहां 2G का मतलब 2 पीढ़ियों, 3G का मतलब 3 पीढ़ियों, 4G का मतलब 4 पीढ़ियों से है। मुरासोली मारन परिवार 2G हैं, क्योंकि उनकी 2 पीढ़ियों ने भ्रष्टाचार किया। करुणानिधि परिवार 3G है, क्योंकि तीन 3 पीढ़ियां भ्रष्टाचार में शामिल थीं। गांधी परिवार 4G है, जिसमें राहुल गांधी चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं।