Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: आत्मविश्वास से लबरेज BJP 2024 लोकसभा चुनाव और भी बड़े अंतर से जीतेगी: अमित शाह

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 06:04 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव और भी बड़े बहुमत से जीतेंगे। मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने के लिए वापस आएंगे। (Photo-ANI)

    Hero Image
    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने पर आम सहमति बन गई। (Photo-ANI)

    नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को विश्वास जताया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों को और भी बड़े बहुमत से जीतेगी। भाजपा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को शीर्ष पार्टी पैनल के सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने पर आम सहमति बन गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और (जेपी) नड्डा के नेतृत्व में भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव और भी बड़े बहुमत से जीतेंगे। मोदी-जी प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने के लिए वापस आएंगे।

    बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली पार्टी: शाह

    पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका में नड्डा के प्रयासों की सराहना करते हुए शाह ने उनके नेतृत्व में पार्टी की महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की। शाह ने कहा, "महामारी के दौरान, हमारी पार्टी ने जेपी नड्डा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण काम किया, चाहे वह गरीबों को मुफ्त में भोजन और राशन मुहैया कराना हो या वायरस से प्रभावित लोगों को जांच और इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाना हो।" उन्होंने आगे दावा किया कि देश में राजनीतिक दलों में केवल भाजपा ही है जो लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है।

    शाह ने कहा, "बीजेपी देश में सबसे अधिक लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली पार्टी है। भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक, बीजेपी में बूथ-स्तर से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव हमेशा पार्टी के अनुसार हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि नड्डा के नेतृत्व में पार्टी संगठन ने बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर काम किया है। सूत्रों के अनुसार, नड्डा के विस्तार का प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रखा गया था और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इस पर सहमति व्यक्त की गई थी।

    यह भी पढ़ें- Budget 2023: आम चुनाव से पहले अंतिम पूर्ण बजट में मिडिल क्लास को टैक्स राहत की उम्मीद

    यह भी पढ़ें- Fact Check: उत्तर प्रदेश में थिएटर मालिकों ने पठान फिल्म को दिखाने से नहीं किया इनकार, पोस्ट फर्जी है