'...तो तमिल में करवा दो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई', CM स्टालिन के 'LKG स्टूडेंट' वाले बयान पर शाह का पलटवार
Amit Shah Attack CM Stalin तमिलनाडु में कथित तौर पर तीसरी भाषा थोपे जाने को लेकर चल रही बहस भाजपा और सत्तारूढ़ डीएमके के बीच राजनीतिक जंग में बदल गई है। स्टालिन के लगातार हमलों के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्टालिन को अब राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करनी चाहिए।

एजेंसी, नई दिल्ली। Amit Shah Attack CM Stalin तमिलनाडु में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लेकर बहस छिड़ी है। कथित तौर पर तीसरी भाषा थोपे जाने को लेकर चल रही बहस भाजपा और सत्तारूढ़ डीएमके के बीच राजनीतिक जंग में बदल गई है।
BJP ने किया स्टालिन पर पलटवार
स्टालिन के लगातार हमलों के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्टालिन को अब राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करनी चाहिए। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर हिंदी थोपे जाने को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।
'LKG स्टूडेंट' का लेक्चर...
अमित शाह और अन्नामलाई के बयान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन द्वारा एनईपी को ''एलकेजी के छात्र द्वारा पीएचडी धारक को लेक्चर देने" जैसा कहने के बाद आए हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पहले ही नीति के कई लक्ष्यों को प्राप्त कर चुका है।
भाषा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बदलाव किए हैं और अब यह सुनिश्चित किया है कि सीआईएसएफ के उम्मीदवार अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकें।
अमित शाह ने की स्टालिन से अपील
चेन्नई से लगभग 70 किलोमीटर दूर रानीपेट में आरटीसी थक्कोलम में सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब पीएम मोदी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा तमिल में भी दी जा सकती है।
अमित शाह ने आगे कहा, "मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं।"
अन्नामलाई बोले- NEP पर लोगों का मिल रहा समर्थन
भाजपा के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने दावा किया कि उनकी पार्टी के एनईपी समर्थक हस्ताक्षर अभियान को तमिलनाडु के लोगों से मजबूत समर्थन मिला है। अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, " हमारे ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान को 36 घंटों के अंदर 2 लाख से अधिक लोगों का समर्थन मिला है और हमारे ऑन-ग्राउंड हस्ताक्षर अभियान को पूरे तमिलनाडु में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।