संसद भवन के बाहर विपक्ष का मार्च, अमित मालवीय ने पोस्ट किया कॉमेडी वीडियो; इशारों में कह दी बड़ी बात
संसद के बाहर विपक्षी दलों के मार्च पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक कॉमेडी वीडियो के माध्यम से निशाना साधा है। यह वीडियो फिल्म बंटी और बबली का है। उधर विपक्षी दलों ने 18वीं लोकसभा के पहले दिन संसद के बाहर मार्च निकाला और संविधान की रक्षा की बात कही। विपक्षी सांसद अपने हाथ पर संविधान लेकर संसद भवन पहुंचे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 24 जून यानी सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया और संसद तक मार्च भी निकाला। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही नहीं चलेगी। विपक्षी सांसद अपने हाथ में संविधान लेकर पहुंचे। सभी ने नारा लगाया कि संविधान की रक्षा हम करेंगे। तानाशाही नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें: संसद में कौन-सा सांसद किस सीट पर बैठेगा, यह कौन और कैसे तय करता है?
अमित मालवीय ने पोस्ट किया कॉमेडी सीन
उधर, विपक्ष के प्रदर्शन पर भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने फिल्म बंटी और बबली का एक कॉमेडी सीन अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने यह कहने की कोशिश की है कि प्रदर्शन कर रहे विपक्ष को अपनी मांग तक नहीं पता है।
वीडियो में क्या है?
अमित मालवीय ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वह एक मिनट का है। वीडियो में कुछ लोग एक घर के बाहर प्रदर्शन करते हैं। इस बीच एक महिला पहुंचती है और लोगों से पूछती है कि यह प्रदर्शन क्यों कर रहे हो? इस पर प्रदर्शनकारी कहते हैं कि हमारी मांगें पूरी करो। महिला दोबारा पूछती है कि मांगें क्या हैं? जवाब में प्रदर्शनकारी कहते हैं इंकलाब जिंदाबाद... तानाशाही नहीं चलेगी। तभी एक पुलिसकर्मी सभी को अंदर करने की धमकी देकर मांगों के बारे में पूछता है। इस पर प्रदर्शन में शामिल नेता कहता है कि कला सखी जी से हमारी मांगें हैं। तभी महिला अपना परिचय देती है कि हम कला सखी नहीं फूल सखी है। गलत घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हो। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले जाते हैं।
क्या बैकफुट पर मोदी सरकार? राहुल गांधी ने गिनाए कारण
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान पर आक्रमण हम नहीं सहेंगे। मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा। गांधी ने कहा कि 10 कारणों से नरेंद्र मोदी सरकार बैकफुट पर है। कश्मीर में आतंकी हमला, ट्रेन यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी निरस्त, भीषण ट्रेन दुर्घटना, यूजीसी नेट पेपर लीक, गैस, दूध, दाल और टोल का महंगा होना, जल संकट, धधकते जंगल और हीट वेव के इंतजाम न होने से सरकार बैकफुट पर है।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने जेपी नड्डा को बनाया राज्यसभा में सदन का नेता, पीयूष गोयल की लेंगे जगह
Opposition right now, outside Parliament. pic.twitter.com/EDXhqSxEQK
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 24, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।