Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'वन एजेंडा, मुनीर के साथ राहुल गांधी का चेहरा...', बीजेपी नेता ने शेयर किया पोस्ट

    Updated: Tue, 20 May 2025 01:33 PM (IST)

    अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तानी भाषा बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम को बधाई नहीं दी और बार-बार भारत को हुए नुकसान पर सवाल उठाया है। इसके अलावा वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए। साथ ही अमित मालवीय ने राहुल गांधी के साथ आसिम मुनीर का चेहरा लगाते हुए तंज कसा है।

    Hero Image
    अमित मालवीय ने शेयर किया पोस्ट (फोटो-अमित मालवीय का एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दे दी थी। अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल को घेरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी नेता ने कहा,

    यह हैरानी की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा ऑपरेशन था। इसके अलावा, वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए, जबकि इसका जवाब पहले ही DGMO ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है।

    'हमले में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ'

    भाजपा नेता अमित मालवीय ने आगे कहा, मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए, या भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान नष्ट हो गए।

    अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी की फोटो शेयर की है, जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तानी आर्मी के चीफ आसिम मुनीर का दिख रहा है। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी का अगला कदम पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ लेना होगा?

    यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले की जांच में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से है आतंकियों का कनेक्शन; विदेश मंत्रालय ने खोली पोल