Karnataka Election: बजरंग दल विवाद में कूदे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- झूठे वादों के नाम पर वोट मांगती है कांग्रेस
Karnataka Election कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली की एंट्री को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस-बीजेपी में जारी जुबानी हमले के बीच अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर हमला बोला है। कर्नाटक के ओल्ड हुबली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।
हुबली (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली की एंट्री को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस-बीजेपी में जारी जुबानी हमले के बीच अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर हमला बोला है। कर्नाटक के ओल्ड हुबली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। ओवैसी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया।
वोट लेने के लिए झूठ बोलती है कांग्रेस- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार बोलते हैं कि हम मंदिर बनाएंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करती है। उन्होंने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार के बयान को लेकर उन्हें घेरा। ओवैसी ने कहा कि जगदीश शेट्टार कहते हैं कि बजरंग दल पर बैन नहीं लग सकता है। कांग्रेस वोट लेने के लिए झूठ भी बोल सकती है।
बीजेपी पर भी बरसे असदुद्दीन ओवैसी
इससे पहले एक अन्य चुनावी रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला था। ओवैसी ने कहा कि मणिपुर में चर्च को जलया जा रहा है, राज्य में सिविल वॉर हो रहा है क्योंकि बीजेपी ने डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी मणिपुर में लागू की। उन्होंने कहा कि हम दुआ करते हैं मणिपुर में अमन और शांति कायम हो।
जगदीश शेट्टर ने क्या कहा था
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार पार्टी के मेनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।