Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mamata-Modi Meet: ममता-मोदी मुलाकात के बाद सुवेंदु ने पीएम को लिखा पत्र, बंगाल सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

    By Ashisha Singh RajputEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 05:45 PM (IST)

    भाजपा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पत्र में लिखा करोड़ों रुपये ठगने के लिए मनरेगा के फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है। पौधा रोपण जैसे मैंग्रोव पौधे और फल देने वाले पौधों के रोपण में भी भ्रष्टाचार किया जाता है।

    Hero Image
    केंद्रीय योनजाओं का नाम बदलने को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री से की शिकायत-

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और जीएसटी समेत अन्य मदों में बकाया करीब एक लाख करोड़ रुपये देने की मांग है। साथ ही केंद्रीय योजना के बाबत राशि रिलीज करने की मांग की थी, लेकिन ममता के पीएम से मुलाकात के अगले ही दिन यानी शनिवार को भाजपा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है और आरोप लगाया कि बंगाल में केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा

    • सुवेंदु ने आगे कहा कि केंद्रीय योजनाओं के नाम बदल दिए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई बंगाल में विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाएं विशेष रूप से मनरेगा, पीएमएवाई (प्रधान मंत्री आवास योजना) और पीएमजीएसवाई (प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना) आदि में प्रतिदिन भ्रष्टाचार होने की बातें सामने आ रही है।
    • उन्होंने लिखा कि लोक कल्याण की इन योजनाओं के माध्यम से भ्रष्ट गतिविधियों और धन की हेराफेरी की जा रही है। यह एक सर्वविदित तथ्य है कि मनरेगा के तहत निष्पादित कार्यों को क्रियान्वित किए बिना फर्जी भुगतान को न्यायोचित ठहराने के लिए झूठे उपयोग प्रमाण पत्र भेजे गए थे।
    • उन्होंने लिखा कि करोड़ों रुपये ठगने के लिए मनरेगा के फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है। पौधों रोपण जैसे मैंग्रोव पौधे और फल देने वाले पौधों के रोपण में भी भ्रष्टाचार किया जाता है। जयनगर दो नंबर ब्लाक, कुलतली विधानसभा क्षेत्र, दक्षिण 24 परगना जिला में पिछले कुछ वर्षों में मनरेगा के नाम पर फंड की हेराफेरी की गई है। आवंटित धन के बाबजूद पौधेरोपण नहीं किया गया है। इसमें करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है।
    • पत्र में लिखा गया है कि गरीब जाब कार्ड धारकों को या तो ठीक से भुगतान नहीं किया जाता है या फिर उनके कार्ड छीन लिए जाते हैं और भ्रष्टाचारियों द्वारा रखे जाते हैं। अभी केंद्रीय दलम बंगाल की कुछ पंचायतों का सर्वेक्षण कर रहे हैं। इससे पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारी घबराए हुए हैं। कई पंचायत कार्यालय अंधेरे में काम कर रहे हैं। केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी गलत दावा कर रही हैं कि केंद्रीय फंड को रोका गया है।

    पत्र के साथ योजनाओं के बदले गए नामों की सूची भी भेजी

    सुवेंदु ने लिखा है कि राज्य में जान बूझकर केंद्रीय योजना के नाम बदल दिए हैं। भाजपा की ओर से ऐसे सात योजनाओं की सूची भी जारी की गई है। सुवेंदु ने लिखा है कि ममता सरकार अपने स्वयं के नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीण सड़क योजना को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रूप में फिर से रंगा जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा बंगाल में भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दे दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा आदेशित महामारी खरीद घोटाले की जांच के आदेश दिया गया है। कोविड महामारी से संबंधित उपकरणों की खरीददारी में लगभग 2000 करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं। इनकी न्यायोचित जांच होनी चाहिए।