नई दिल्ली, एएनआई। कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को अदाणी मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी का अदाणी के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पीएम मोदी और अदाणी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं।

अदाणी मुद्दे मुंह नहीं खोल रहीं दीदी: अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के अदाणी के साथ अच्छे संबंध हैं। ताजपुर पोर्ट बंगाल में बन रहा है और हाल ही में अदाणी और पीएम मोदी के साथ उनके संबंधों में बदलाव आया है। वह न तो अदाणी के खिलाफ बोलती हैं और न ही पीएम के खिलाफ।' अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी को बंगाल में हम उसे 'फाइटर' कहते थे, लेकिन अब वह शांत हो गई है।

मनीष तिवारी ने सेबी को लिखा पत्र

वहीं, कांग्रेस सांसद मनीण तिवारी ने अदाणी मुद्दे पर सेबी को पत्र लिखा है। मनीष तिवारी ने कहा, 'मैंने अदाणी मुद्दे पर सेबी अध्यक्ष को लिखा है, क्योंकि नियामक प्रक्रिया की विश्वसनीयता दांव पर है। इसलिए, सेबी की विश्वसनीयता बहाल करने के लिए अदाणी समूह के खिलाफ उन आरोपों की जांच होनी चाहिए।'

मनीष तिवारी ने कहा कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही हैं या गलत उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

यह भी पढें: Fact Check: नेताजी सुभाषचंद्र बोस के करीबी निजामुद्दीन के पैर छूते पीएम मोदी की तस्वीर करीब नौ साल पुरानी है, 2021 की नहीं

Edited By: Devshanker Chovdhary