Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में भाजपा का खाता खोलने वाले अभिनेता सुरेश गोपी का भव्य स्वागत, समर्थकों ने कहा- राज्य में खिल गया कमल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 05 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    केरल में भाजपा का पहली बार खाता खोलने वाले अभिनेता सुरेश गोपी का भव्य स्वागत किया गया। समर्थक उनके स्वागत में सड़कों पर उमड़ पड़े। अभिनेता का ढोल पटाखों से कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वागत किया। इस दौरान रोड शो भी निकाला गया। पूरे रास्ते बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत में खड़े नजर आए। कार्यकर्ता यही कहते नजर आए राज्य में कमल खिल गया है।

    Hero Image
    केरल में भाजपा का खाता खोलने वाले अभिनेता सुरेश गोपी का भव्य स्वागत। फाइल फोटो।

    पीटीआई, त्रिशूर। केरल में भाजपा का पहली बार खाता खोलने वाले अभिनेता सुरेश गोपी का भव्य स्वागत किया गया। समर्थक उनके स्वागत में सड़कों पर उमड़ पड़े। अभिनेता का ढोल, पटाखों से कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने स्वागत किया। इस दौरान रोड शो भी निकाला गया। पूरे रास्ते बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत में खड़े नजर आए। कार्यकर्ता यही कहते नजर आए, राज्य में कमल खिल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वागत करने वालों में कई बड़े नेता भी शामिल

    स्वागत करने वालों में भाजपा नेता वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन शामिल थे। सुरेश गोपी ने सीपीआइ नेता वीएस सुनील कुमार को हराया। गोपी को कुल 4,12,338 वोट मिले, जबकि सुनील कुमार को 3,37,652 वोटों से संतोष करना पड़ा।

    एलडीएफ और यूडीएफ था बड़ा झटका

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन 3,28,124 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह परिणाम एलडीएफ और यूडीएफ के लिए बड़ा झटका था, जिसने आखिरी मिनट तक भी विभिन्न एग्जिट पोल को खारिज कर दिया। इसमें गोपी की जीत और राज्य में कमल खिलने की भविष्यवाणी की गई थी।

    यह भी पढ़ेंः

    PM Modi को सर्वसम्मति से चुना गया NDA का नेता, सहयोगी दलों ने लगाई मुहर; सीएम नीतीश बोले- जल्द बने सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner