Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोकसभा को भंग करो फिर देश में...', SIR विवाद के बीच अभिषेक बनर्जी ने क्या की मांग?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मतदाता सूची के निष्पक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की मांग करते हुए लोकसभा भंग करने को पहला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में त्रुटियां पाई हैं इसलिए पूरे देश में एसआईआर कराकर ही चुनाव कराए जाएं। उन्होंने यह बात एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कही।

    Hero Image
    एसआइआर कराने की दिशा में लोकसभा को भंग करना पहला कदम होना चाहिए: अभिषेक बनर्जी।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि मतदाता सूची का निष्पक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कराने की दिशा में लोकसभा को भंग करना पहला कदम होना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एसआइआर को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए न कि केवल चुनिंदा चुनावी राज्यों में।

    अभिषेक ने कहा,"निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विभिन्न राज्यों की मतदाता सूचियां, जिनके आधार पर बमुश्किल एक साल पहले यानी 2024 में आम चुनाव कराए गए थे, त्रृटिपूर्ण और अनियमितताओं सेभरी हैं।"

    देशभर में SIR हो फिर चुनाव कराया जाए: अभिषेक बनर्जी

    उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में ऐसा है और यदि भारत सरकार निर्वाचन आयोग के आकलन से सहमत है, तो वास्तविक एसआइआर को संपन्न कराने और उच्च नैतिक मानदंड स्थापित करने की दिशा में पहला कदम लोकसभा को तत्काल भंग करना चाहिए। फिर पूरे देश में एसआइआर कराकर उसके बाद देश में आम चुनाव कराए जाने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल दल बिहार में जारी एसआइआर प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं और इसे वोट चोरी करार दे रहे हैं। उनका दावा है कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे कई लोग मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'बिहार में IAS-IPS.. बदनाम ना करें', SIR से जुड़ी सिंघवी की दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी