Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहुल चौकसी पर जारी इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस पर हो चर्चा, AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिया राज्यसभा में नोटिस

    By Achyut KumarEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 12:02 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को भगोड़े आर्थिक अपराधी मेहुल चौकसी के नाम पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस को वापस लेने पर चर्चा के लिए संसद में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

    Hero Image
    राघव चड्ढा ने राज्यसभा में दिया सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भगोड़े आर्थिक अपराधी मेहुल चौकसी के नाम पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस को वापस लेने पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने संसद में सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया। चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सदस्य हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस 

    इससे पहले, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने 'अदाणी समूह के मुद्दे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार की विफलता' पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया। वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'चीन के साथ सीमा स्थिति' पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

    कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अदाणी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग और राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के नेताओं को सदन में बोलने की अनुमति नहीं देने को लेकर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। 

    सदन की कार्यवाही बाधित

    बता दें, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा  देखने को मिला, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक तरफ जहां भाजपा राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है,  वहीं कांग्रेस गौतम अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रही है