Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुजरात: उपचुनाव में जीत की खुशी के बाद AAP को झटका, विधायक उमेश मकवाणा का सभी पदों से इस्तीफा

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:34 PM (IST)

    गुजरात में आम आदमी पार्टी के बोटाद विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी सामाजिक सेवाएं कम हो रही थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। मकवाना ने कहा कि वह अब पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करना जारी रखेंगे।  

    Hero Image

    बोटाद विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है।

    एएनआई, बोटाद। गुजरात में आम आदमी पार्टी के बोटाद विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है।

    उन्होंने एक चिट्ठी में लिखा है, "इस समय मेरी सामाजिक सेवाएं कम हो रही हैं, इसलिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पार्टी के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा।"

    मकवाना ने चिट्ठी में लिखा, "मैं आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर ढाई साल में सेवा कर रहा हूं। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी चीफ व्हिप के रूप में सेवा कर रहा हूं। फिलहाल मेरी सामाजिक सेवाएं कम होने से, मैं आम आदमी पार्टी के तमाम पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी का कार्य करूंगा। मुझे सभी पद पर से और जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए मेरा आपसे अनुरोध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे बीते दिनों आए। इसमें गुजरात की विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की है।