Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी के बीच केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 72 फीसद मतदान

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 12:32 AM (IST)

    विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला ने कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ के पक्ष में लहर है। कोरोना महामारी के बीच केरल में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

    Hero Image
    केरल में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा।

    तिरुअनंतपुरम, प्रेट्र। कोरोना महामारी के बीच केरल में त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मंगलवार को 72.67 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में सत्ताधारी माकपा की अगुआई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा, कांग्रेस की अगुआई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा और भाजपा की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने प्रत्याशी उतारे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलपुझा में सबसे ज्यादा 77.23 फीसद मतदान हुआ

    राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, अलपुझा में सबसे ज्यादा 77.23 फीसद मतदान हुआ। पांच जिलों में सबसे कम 69.70 फीसद मतदान पत्तनमथिट्टा में हुआ। तिरुअनंतपुरम में 69.76 फीसद, कोल्लम में 73.41 और इडुक्की जिले में 74.56 फीसद मत पड़े।

    विपक्ष के नेता चेन्नितला ने कहा- कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ के पक्ष में लहर है

    स्थानीय निकायों में शामिल दो नगर निगम तिरुअनंतपुरम और कोल्लम, 20 नगरपालिकाओं, 318 ग्राम पंचायतों, 50 ब्लाक पंचायतों और पांच जिला पंचायतों के लिए पहले चरण का मतदान कराया गया। राज्य के मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन और एसी मोइदीन ने वाम मोर्चा के विजयी होने का भरोसा जताया है। विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला ने कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाले यूडीएफ के पक्ष में लहर है। उन्होंने दावा किया मतदाता वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदाता बाहर आए।

    ------------