Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18वीं लोकसभा में 52 सांसदों ने लगाई हैट्रिक, दो दिग्गज आठवीं बार लेंगे शपथ, नई संसद में पुराने अनुभव का दिखेगा दम

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    18वीं लोकसभा के लिए 24 जून से पहला सत्र शुरू होगा जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। नई लोकसभा में पुराने अनुभव का भी दम दिखेगा। इसमें 52 ...और पढ़ें

    Hero Image
    18वीं लोकसभा में 52 सांसद जीत की हैट्रिक लगाकर संसद में पहुंचे हैं।

    जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ ही संसद फिर ऐसे अनुभवी नेताओं से भर जाएगी, जो लगातार जनता की अदालत में उनकी उम्मीदों और पैमानों पर खरे उतरते रहे हैं। तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए गए मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार ऐसे विरले सांसदों में हैं, जो 11वीं लोकसभा से सतत संसद के सदस्य बने हुए हैं और इस बार 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल से कांग्रेस सांसद के. सुरेश भी आठवीं बार सदस्य चुने गए हैं, जबकि जीत की हैट्रिक लगाकर 52 सदस्य संसद में पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान लू के थपेड़ों के साथ कहीं सत्ता विरोधी लहर चली तो कहीं उम्मीदवार जातीय चक्रव्यूह को नहीं भेद पाए। जनता की अदालत हर बार ऐसी कड़ी परीक्षा लेती है कि लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाली संसद की सीढ़ियां कई प्रत्याशी तो कई प्रयासों में भी पार नहीं कर पाते और कई ऐसे हैं, जो लंबे समय से हर बार जनादेश के सहारे यह सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं।

    लगातार आठवीं जीत वाले इकलौते सांसद

    इनमें खास तौर पर भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार का नाम लिया जा सकता है, जो कि 11वीं लोकसभा से संसद के सदस्य हैं और इस बार आठवीं बार शपथ लेने जा रहे हैं। वह लगातार आठ जीत दर्ज कराने वाले इकलौते वर्तमान सांसद हैं। उनके बाद आठ कार्यकाल वालों में कांग्रेस सांसद के. सुरेश हैं। नौवीं, दसवीं और 11वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में पहली हैट्रिक लगाई। वह 13वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए। उसके बाद 15वीं से लगातार सदस्य बने हुए हैं।

    पिछली बार लगाई थी दूसरी हैट्रिक

    के. सुरेश पिछली बार चुनकर ही दूसरी हैट्रिक लगा चुके थे। इसी तरह सदन में सात सांसद ऐसे हैं, जो सातवीं बार शपथ लेने जा रहे हैं। इनमें भी गुजरात से भाजपा सांसद मंसुख भाई धनजी भाई वसावा, कर्नाटक के बीजापुर से भाजपा सांसद रमेश चंदप्पा और बीजू जनता दल से भाजपा में आए भर्तृहरि महताब लगातार सातवीं बार निर्वाचित हुए हैं। छठवीं बार दस सदस्य शपथ लेने जा रहे हैं। इनमें गोवा से भाजपा सांसद श्रीपद यशोनाइक की यह लगातार छठवीं जीत है।

    पांचवीं बार सांसद बनेंगे 10 सदस्य

    इसी तरह पांचवीं बार संसद की सदस्यता ग्रहण करने वाले 10 सांसद होंगे, लेकिन लगातार पांच जीत दर्ज कराने वालों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के जीपी चंदनगौड़ा, दुष्यंत सिंह और गणेश सिंह शामिल हैं। इस बार 35 सांसद चौथी बार संसद के सदस्य बनने जा रहे हैं, तो तीसरे कार्यकाल की शपथ 73 सांसद लेंगे। इनमें लगातार तीन जीत के साथ हैट्रिक लगाने वाले 52 सांसद हैं। यहां उल्लेखनीय है कि तीसरी लगातार जीत दर्ज कराने वाले सांसदों में सात महिला सदस्य भी हैं।