परम्बिकुलम अलियार संधि विवाद: केरल और तमिलनाडु के सदस्यों को लेकर बनेगी समिति
केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नदी के पानी को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले 25 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। ...और पढ़ें

तिरुवनंतपुरम, पीटीआइ। केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक चली। बैठक के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि परम्बिकुलम आलियार संधि की समीक्षा की जानी है। केरल और तमिलनाडु के 5 सदस्यों वाली एक 10-सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। एक सप्ताह के अंदर बैठक की तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा।
वहीं, पलानिसामी और पी विजयन के बीच नदी के पानी को लेकर हो रही बैठक के बीच 25 लोगों को विरोध प्रदर्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था।
मिली थी खुफिया जानकारी
तमिलनाडु पुलिस ने कहा था कि हमने मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान विरोध करने की योजना बनाने वाले लोगों के एक समूह के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। हमने 25 लोगों के साथ शहर से दो वाहन पाए और उन्हें प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया।
इसके साथ ही पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने दावा किया कि वे एक तमिलनाडु स्थित नदी जल पुनर्प्राप्ति समिति से संबंधित हैं और तिरुवनंतपुरम में नदी-जल बंटवारे के मुद्दे के संबंध में दोनों मुख्यमंत्रियों को एक ज्ञापन सौंपने के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ चल रही है।
क्या है परम्बिकुलम अलियार परियोजना
परम्बिकुलम अलियार परियोजना केरल और तमिलनाडु की सयुंक्त परियोजना है। इस परियोजना के अंतर्गत अन्नामलाई पहाड़ियों में बहने वाली छ: और नीचे मैदानों में पश्चिम की तरफ बहने वाली दो नदियों को मोड़कर चलाकुड़ी नदी में मिलाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।