Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kerala Police: एलडीएफ उम्मीदवार जो जोसेफ पर फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

    By Ashisha RajputEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 05:41 PM (IST)

    Kerala police केरल पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की उन्होंने कहा कि त्रिक्काकारा उपचुनाव के लिए वामपंथी उम्मीदवार डा जो जोसेफ को निशाना बनाकर एक फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    शुक्रवार को मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    कोच्चि, एएनआइ। त्रिक्काकारा उपचुनाव के लिए वामपंथी उम्मीदवार डा जो जोसेफ को निशाना बनाकर एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा था, जिसपर केरल पुलिस ने सख्ती से कार्यवाई करते हुए, शुक्रवार को मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि कांग्रेस अमयूर मंडलम के अध्यक्ष टीके सुक्कुर और पार्टी के एक पूर्व पदाधिकारी शिवदासन को एक वीडियो पर 'लाइक, कमेंट और शेयर करने' के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें जोसेफ की छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने आगे कहा, 'दोनों को पलक्कड़ स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर में अपडेट किया जा रहा है-