Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस यूक्रेन युद्ध पर आज हो सकती है रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन और यूएन प्रमुख में बात, सीजफायर की करेंगे अपील

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 04:58 PM (IST)

    संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख ने रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपील की है। इस बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्‍ट्राध्‍यक्ष रैसेप तैयप इर्दोगन से बातचीत की है। दोनों के बीच हुई बातचीत को बेहद खास माना जा रहा है।

    Hero Image
    इर्दोगन और पुतिन ने यूक्रेन के मसले पर बात की है।

    मास्‍को (रायटर)। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने अपने समकक्षीय तुर्की के राष्‍ट्रपति रैसेप तैयप इर्दोगन से यूक्रेन के मसले पर बात की है। क्रेमलिन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है‍ कि दोनों राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई। क्रेमलिन प्रवक्‍ता ने इस बारे में इतना ही कहा है कि इसकी डिटेल बाद में मुहैया करवा दी जाएगी। हालांकि, दोनों के बीच हुई इस बातचीत को बेहद खास माना जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि ये बातचीत राष्‍ट्रपति इर्दोगन और यूएन प्रमुख एंटोनिया गुतरेस के बीच हुई मुलाकात के बाद हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि यूएन प्रमुख मंगलवार को मास्‍को के दौरे पर जाने वाले हैं। उनके इस दौरे की जहां एक तरफ आलोचना भी हो रही है वहीं दूसरी तरफ इसको शांति के लिए एक पहल के तौर पर भी देखा जा रहा है। गुतरेस पहले भी रूस से सीजफायर करने की अपील कर चुके हैं। इतना ही नहीं यूएन की तरफ से कई इस युद्ध के चलते उभरे मानवीय संकट की तरफ भी इशारा किया जा चुका है। गुतरेस का कहना है कि इस युद्ध को जितना जल्‍दी हो, बंद किया जाना  राष्‍ट्र की दूसरी एजेंसियों ने भी इस तरफ संकट का इशारा किया है।

    गौरतलब है कि इस युद्ध के चलते 40 लाख से अधिक यूक्रनी शरणार्थी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण लिए हुए हैं। अलजजीरा की खबर के मुताबिक गुतरेस का ये मास्‍को दौरा तीन दिवसीय है। खबर के मुताबिक यूएन प्रमुख की आलोचना इसलिए भी की जा रही है कि उन्‍होंने इस युद्ध को रोकने के लिए वो भूमिका अदा नहीं की है जो उन्‍हें करनी चाहिए थी। 

    रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीसरा माह चल रहा है। सोमवार को ही रूस की तरफ से ये साफ कर दिया गया था कि उसका इरादा सीजफायर का नहीं है। इससे पहले शनिवार को रूस ने साफ कर दिया था कि उसकी मंशा दक्षिण यूक्रेन पर कब्‍जा करने और क्रीमिया के बीच एक जमीनी संपर्क तैयार करने की है। रूस और तुर्की के बीच हुई बातचीत इसलिए भी बेहद खास है क्‍योंकि अमेरिका ने रूस की एस 400 मिसाइल को लेकर सख्‍त रुख अपना या है। इसको लेकर तुर्की ने अमेरिका की कड़े शब्‍दों में निंदा भी की है।