Karnataka: गांधी परिवार और खरगे की बातों पर झुकना पड़ा, डीके शिवकुमार बोले- सीएम बनने की आज भी इच्छा
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बातों का मान रखने के लिए उन्हें झुकना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखने की आपकी इच्छा कभी झूठी नहीं होगी।

बेंगलुरु, पीटीआई। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बातों का मान रखने के लिए उन्हें झुकना पड़ा। डिप्टी सीएम ने कहा वो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ से अलग हो गए हैं और फिलहाल धैर्य रखने का फैसला लिया है।
अपने वोटरों को संबोधित करते हुए क्या बोले शिवकुमार?
डिप्टी सीएम बनने के बाद शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए शिवकुमार ने अपने वोटरों को संबोधित करते कहा कि सीएम बनने की उनकी आकांक्षा गलत नहीं है। शिवकुमार ने कहा
आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में मत दिए, लेकिन क्या करें, एक निर्णय हुआ। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने मुझे एक सलाह दी। मुझे बड़ों की बात का मान रखना ही था-मुझे धैर्य बनाए रखना होगा।
शिवकुमार ने क्यों कहा कि धैर्य बनाए रखें?
उन्होंने आगे कहा
मैं आपको सिर्फ इतना बताना चाहता हूं कि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखने की आपकी इच्छा कभी झूठी नहीं होगी। धैर्य बनाए रखें।
सीएम कुर्सी को लेकर दोनों नेताओं में थी कड़ी टक्कर
मालूम हो कि पिछले महीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर कई दौर में बातचीत हुई। सिद्दरमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर कड़ी टक्कर थी। कांग्रेस ने विधानसभी की 135 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।