Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTT Contender Doha: मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के सेमीफाइनल में, मिश्रित युगल में भी किया कमाल

    WTT Contender Doha मनिका ने 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद वह अगले दो गेम गंवा बैठी लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ी ने संभलते हुए वापसी की और पांचवां गेम जीतकर अंतिम चार में स्थान पक्का किया।

    By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 20 Jan 2023 09:24 PM (IST)
    Hero Image
    मनिका बत्रा डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के सेमीफाइनल में। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शुक्रवार को यहां कोरिया की चोई हयोजू पर 3-2 की जीत से डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने महिला ¨सगल्स के क्वार्टर फाइनल में हयू को 41 मिनट में 11-6, 11-9, 4-11, 5-11, 11-7 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिका ने 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद वह अगले दो गेम गंवा बैठी, लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ी ने संभलते हुए वापसी की और पांचवां गेम जीतकर अंतिम चार में स्थान पक्का किया। अब शुक्रवार की रात उनका सामना फाइनल में जगह बनाने के लिए दुनिया की 24वें नंबर की चीनी खिलाड़ी झांग रूई से होगा।

    मिश्रित युगल में भी किया कमाल

    इससे पहले गुरुवार को जी साथियान और मनिका बत्रा की मिश्रित युगल जोड़ी ने मारिया जियाओ और अल्वारो रोबल्स की जोड़ी को 3-0 से हराया था। इस जीत से साथियान और मनिका की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई थी। भारतीय जोड़ी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 11-9 11-9 11-5 से जीत दर्ज की थी। अब अंतिम चार में उनका सामना कोरिया के लिम जोंगहून और शिन युबिन की जोड़ी से होगा।

    इंडियन ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट

    वहीं, इंडियन ओपन में मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल को गुरुवार को यहां इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

    लक्ष्य को डेनमार्क के विश्व में 20वें नंबर के खिलाड़ी रासमस गेम्के से 21-16, 15-21, 18-21 हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल की भी ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई के सामने एक नहीं चली और वह महज 32 मिनट में 9-21, 12-21 से हार गईं।