कुश्ती पर भी पड़ा कोरोना वायरस का असर, WFI ने की नेशनल कैंप बंद करने की घोषणा
कोरोना वायरस का असर अब अन्य खेलों की तरह कुश्ती पर भी पड़ गया है। यही कारण है कि WFI ने नेशनल कैंप्स को बंद करने की घोषणा कर दी है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, योगेश शर्मा। कोरोना वायरस का असर अन्य खेलों की तरह अब कुश्ती पर भी पड़ गया है। यही कारण है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने फैसला किया है कि वह पुरुष और महिला टीमों के राष्ट्रीय शिविरों को बंद कर देगा। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर और भारत में सभी खेल टूर्नामेंटों को स्थगित किया हुआ है। इसमें क्रिकेट भी शामिल है। बीसीसीआई ने भी सभी तरह की क्रिकेट को भारत में बंद कर दिया है।
डब्ल्यूएफआइ के एक अधिकारी ने दैनिक जागरण को बताया कि देश में कोरोना वायरस को देखते हुए हमने फैसला किया है कि इन दोनों राष्ट्रीय शिविर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। हमारे लिए अपने पहलवानों, कोच और अधिकारियों का स्वास्थ्य पहले है। महिला टीम का शिविर लखनऊ और पुरुष टीम का सोनीपत में जारी है। हम सोमवार को दोनों शिविरों के लिए नोटिस जारी कर देंगे और सभी को सूचित भी कर देंगे।
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पहलवान कोरोना के कारण राष्ट्रीय शिविरों में ही अभ्यास कर रहे हैं। लेकिन अब इन शिविरों के 31 मार्च तक बंद होने से इनकी तैयारियों पर भी असर पड़ सकता है। वहीं, टोक्यो ओलंपिक का टिकट पा चुके स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि मुझे अभी शिविर के बंद होने की कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी सोनीपत के शिविर में ही अभ्यास कर रहा हूं। अगर शिविर बंद हो जाते हैं तो फिर घर ही अभ्यास करना पड़ेगा।
गुरु हनुमान दंगल भी स्थगित
पद्मश्री गुरु हनुमान के 120वें जन्मदिवस पर होने वाल कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। यह देश के सबसे बड़े दंगलों में से एक है और इसका आयोजन रविवार को सोनीपत के गन्नौर में होना था। गुरु हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महासिंह राव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दंगल की अगली तारीख हरियाणा सरकार से बातचीत के बाद ही तय की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।