World Wrestling Championship: नेहा शर्मा को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार, सरिता और दिव्या भी हुई बाहर
भारतीय महिला पहलवान नेहा शर्मा ने रेपचेज दौर में मारिया विनिक को हराकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई। वहीं सरिता मोर और दिव्या काकरान मंगलवार को शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गईं। नेहा गैर ओलंपिक भार वर्ग 55 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं और उन्होंने यूक्रेन की सातवीं वरीय मारिया को 7-4 से हराया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला पहलवान नेहा शर्मा को यूडब्ल्यूडब्ल्यू विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में जर्मनी की अनास्तासिया ब्लेवास से हार मिली। वहीं, सरिता मोर और दिव्या काकरान भी मंगलवार को शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गईं। नेहा (55 किग्रा) ने रेपचेज दौर में यूक्रेन की सातवीं वरीय मारिया को 7-4 से हराया था, लेकिन जर्मनी खिलाड़ी के विरुद्ध उन्हें तकनीकि श्रेष्ठता से हार मिली।
भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित होने के कारण भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट में यूडब्ल्यूडब्ल्यू के झंडे तले खेल रहे हैं। नेहा के अलावा सरिता (57 किग्रा) और दिव्या (76 किग्रा) अपने-अपने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में हार गईं। सरिता को नाइजीरिया की ओदुनायो आदेकुरोये ने 6-4 से हराया, जबकि दिव्या को विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी कनाडा की जस्टिना रेनाय ने तकनीकि श्रेष्ठता के आधार पर मात दी। हालांकि आदेकुरोये और जस्टिना अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच हार गईं जिससे इन दोनों भारतीय पहलवानों के लिए रेपचेज के दरवाजे भी बंद हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।