गुकेश और लिरेन के बीच आठवीं बाजी भी ड्रॉ, विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने के लिए दोनों के बीच कड़ी टक्कर
चीन के लिरेन ने शुरुआती बाजी जीती थी जबकि गुकेश तीसरी बाजी में विजयी रहे थे। दूसरी चौथी पांचवीं छठी और सातवीं बाजी भी ड्रा रही थी। गुकेश और लिरेन ने 51 चालों के बाद ड्रा खेलने पर सहमति जताई और यह 14 बाजियों के मुकाबले में छठा ड्रॉ रहा। गत चैंपियन लिरेन ने ज्यादा जोखिम न लेने का निर्णय किया और एक जटिल स्थिति होने पर ड्रॉ ले लिया।
सिंगापुर, प्रेट्र। भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन ने बुधवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की आठवीं बाजी में लगातार पांचवां ड्रॉ खेला जिससे दोनों समान अंकों के साथ बराबरी पर चल रहे हैं। आठ बाजियों के बाद दोनों खिलाड़ी अब चार अंकों के साथ बराबरी पर हैं और चैंपियनशिप जीतने के लिए दोनों को 3.5 अंक की आवश्यकता है।
World Chess Championship: लिरेन और गुकेश के बीच लगातार पांचवीं बाजी ड्रॉ
चीन के 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश तीसरी बाजी में विजयी रहे थे। दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी और सातवीं बाजी भी ड्रा रही थी। गुकेश और लिरेन ने 51 चालों के बाद ड्रॉ खेलने पर सहमति जताई और यह 14 बाजियों के मुकाबले में छठा ड्रॉ रहा।
गत चैंपियन लिरेन ने ज्यादा जोखिम न लेने का निर्णय किया और एक जटिल स्थिति होने पर ड्रॉ ले लिया। यह बाजी चार घंटे से अधिक चली। चैंपियनशिप में अभी छह और गेम खेले जाने बाकी हैं और अगर 14 दौर के बाद बराबरी का नतीजा आता है, तो विजेता का निर्धारण करने के लिए 'तेज टाइम कंट्रोल' के तहत बाजी खेली जाएंगी।
यह भी पढ़ें: World Chess Championship: डी गुकेश की जबरदस्त वापसी, केवल 37 चालों में लिरेन से जीती तीसरी बाजी
अगले दो बैक-टू-बैक गेम मैच के नतीजे के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। शुरुआत में दोहराव के बावजूद गुकेश ने ड्रॉ नहीं लिया, जो आश्चर्यजनक था। अगर वह ऐसा करते हुए यह मुकाबला जल्द समाप्त हो सकता था। मैच के बाद गुकेश ने कहा कि अगर मुझे लगता कि मैंने खराब खेला है तो मैं ड्रा लेता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं और सटीक होना चाहता था, लेकिन मैंने अवसर गंवा दिया।
Game 8 ends in a draw at the 2024 FIDE World Championship Match, presented by Google. #DingGukesh
Both Ding Liren and Gukesh D had chances to win the game today.
📷 Eng Chin An pic.twitter.com/j5TcANatf9
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियनशिप की पहली बाजी लिरेन के नाम, भारतीय चैलेंजर पिछड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।