Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रणय ने विश्व नंबर एक एक्सेलसेन को किया नॉकआउट, पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीतेंगे कोई पदक

    जीत के बाद प्रणय ने कहा यस आखिर मेरे पास अब विश्व चैंपियनशिप का एक पदक होगा। प्रणय वह इस सत्र में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 में उपविजेता रहे हैं और यह विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला पदक है। भारत के लिए ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने पांच पदक जीते हैं जिनमें से 2019 में मिला स्वर्ण शामिल है।

    By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 26 Aug 2023 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप में पदक किया पक्का।

    कोपेनहेगन, प्रेट्र। केरल के 31 वर्ष के प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप में भारत का सुनहरा प्रदर्शन जारी रखते हुए देश का 14वां पदक पक्का किया। एच एस प्रणय ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में दो बार के चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में हराकर विश्व चैंपियनशिप में पदक पक्का किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के बाद प्रणय ने कहा, "यस, आखिर मेरे पास अब विश्व चैंपियनशिप का एक पदक होगा।" प्रणय वह इस सत्र में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 में उपविजेता रहे हैं और यह विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला पदक है। भारत के लिए ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने पांच पदक जीते हैं, जिनमें से 2019 में मिला स्वर्ण शामिल है।

    इन खिलाड़ियों ने जीते हैं पदक

    साइना नेहवाल ने एक रजत और एक कांस्य, किदांबी श्रीकांत ने रजत, लक्ष्य सेन, बी साइ प्रणीत और प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक जीते हैं। पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन से सीधे गेम में हार गई।

    इस जोड़ी ने जीता है कांस्य पदक

    दुनिया की दूसरे नंबर की इस भारतीय जोड़ी ने पिछले साल इस प्रतियोगिता में अपना पहला कांस्य पदक जीता था। भारतीय जोड़ी हालांकि 11वीं वरीयता प्राप्त स्थानीय जोड़ी के सामने अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन नहीं कर सकी और 48 मिनट तक चले मुकाबले को 18-21, 19-21 से हार गई।

    दोनों जोड़ियों के बीच इससे पहले सात मैचों में सात्विक और चिराग की जोड़ी दो मुकाबले जीतने में सफल रही थी। दोनों जोड़ियों 2021 के बाद पहली बार एक-दूसरे के आमने सामने थी।