Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Boxing Cup: छह भारतीय खिलाड़ी विश्व मुक्केबाज कप के फाइनल में, आज छह स्वर्ण पदकों के लिए जंग

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप में भारत दल की ओर से मीनाक्षी (महिला 48 किग्रा) साक्षी (महिला 54 किग्रा) पूजा रानी (महिला 80 किग्रा) हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और जुगनू (पुरुष 85 किग्रा) ने शनिवार को सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। अब भारतीय दल रविवार को कम से कम अंतिम छह स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा।

    Hero Image
    गोल्‍ड मेडल पर होगी भारत की नजर। इमेज- एक्‍स

     जेएनएन, अस्ताना : कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप में भारत दल की ओर से मीनाक्षी (महिला 48 किग्रा), साक्षी (महिला 54 किग्रा), पूजा रानी (महिला 80 किग्रा), हितेश गुलिया (पुरुष 70 किग्रा) और जुगनू (पुरुष 85 किग्रा) ने शनिवार को सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारतीय दल रविवार को कम से कम अंतिम छह स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा। इस प्रदर्शन के साथ भारतीय दल ने टूर्नामेंट में 11 पदक पक्के कर लिए हैं, जबकि अभिनाश जामवाल (पुरुष 65 किग्रा) दिन के अंत तक फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में शामिल रहे। मीनाक्षी ने शनिवार को भारत अभियान की शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में तुर्की की नर्सलेन याल्गेटकिन को 5-0 से हराया।

    इसके बाद साक्षी ने उज्बेकिस्तान की फेरुजा काजाकोवा, ओलंपियन पूजा रानी ने तुर्की की एलिफ गुनेरी और जुगनू ने इंग्लैंड की टीगन स्काट को हराया। वहीं ब्राजील चरण के स्वर्ण पदक विजेता हितेश गुलिया ने फ्रांस के माकन ट्रोरे को हराया। इससे पहले नुपुर ने शुक्रवार को ही 80 किग्रा भार वर्ग में फाइनल स्थान पक्का कर लिया था।

    वहीं भारत की संजू (60 किग्रा) को शनिवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की विक्टोरिया ग्रेफेयेवा के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत ने इस साल की शुरुआत में ब्राजील में विश्व मुक्केबाजी कप के पहले चरण में कुल छह पदक जीते थे। इस बार भारतीय महिला मुक्केबाजों ने भी टूर्नामेंट में भाग लेत हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner