World Boxing Championships 2025: लक्ष्य चाहर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में
World Boxing Championships 2025 भारतीय मुक्केबाज लक्ष्य चाहर ने रविवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जार्डन के हुसैन इयाश को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्य ने रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 30 वर्षीय इयाश के विरुद्ध आक्रामक शुरूआत की।

लिवरपूल, पीटीआई: भारतीय मुक्केबाज लक्ष्य चाहर ने रविवार को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता जार्डन के हुसैन इयाश को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्य ने रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 30 वर्षीय इयाश के विरुद्ध आक्रामक शुरूआत की।
जार्डन के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में अंतर कम करने में कामयाबी हासिल की। पर भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से शानदार जीत हासिल की। पुरुषों की 55 किग्रा स्पर्धा में पवन बर्तवाल का अभियान उज्बेकिस्तान के मिर्जाखालिलोव मिराजिजबेक से 0-5 से मिली हार के साथ समाप्त हो गया। भारत ने विश्व मुक्केबाजी के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पहली विश्व चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय दल उतारा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।