IND vs JPN: जापान के विरुद्ध भारत को दिखाना होगा दम, ग्रुप स्टेज की कसर पूरी करना होगा लक्ष्य
हांगझोउ में महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए जापान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में मौकों का फायदा उठाना होगा। पिछले मैच में चीन से हार के बाद टीम पर दबाव है। पूल चरण में जापान के विरुद्ध भारत ने ड्रॉ खेला था।

हांगझोउ, पीटीआई: पिछले मैच में चीन से हार के कारण आहत भारतीय टीम को अगर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करनी है तो उसे शनिवार को जापान के विरुद्ध होने वाले सुपर 4 चरण के महत्वपूर्ण मैच में मौकों का पूरा फायदा उठाना होगा।
भारतीय टीम ने पूल चरण में जापान के विरुद्ध 2-2 से ड्रॉ खेला था और उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए शनिवार को होने वाले मैच में भी ड्रॉ की जरूरत होगी। विश्व की चौथे नंबर की टीम चीन पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
चीन ने दी थी मात
चीन के विरुद्ध हुए सुपर 4 मैच से पहले भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय थी, जिसमें उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत ने कुछ मौके गंवाए, जिनमें तीन पेनाल्टी कॉर्नर भी शामिल थे, जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी। भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के लिए चिंता का विषय खराब फिनिशिंग है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके स्ट्राइकर मौकों का फायदा उठाएंगे।
चीन के विरुद्ध स्कोरलाइन इस बात का संकेत नहीं थी कि भारत ने गुरुवार को कैसा प्रदर्शन किया, क्योंकि उसने प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी टक्कर दी और मैच के अधिकांश समय तक गेंद पर अपना कब्जा बनाए रखा। मुमताज खान शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने कुछ खूबसूरत मैदानी गोल भी किए हैं, लेकिन उन्हें नवनीत कौर जैसी खिलाड़ियों से अधिक सहयोग की उम्मीद होगी। इसके अलावा रुतुजा दादासो पिसल लालरेमसियामी, उदिता, शर्मिला देवी और ब्यूटी डुंग डुंग को भी टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत के बाद अपने खेल में सुधार करना होगा।
कप्तान को करना होगा सुधार
नेहा गोयल और वैष्णवी विट्ठल फाल्के भारत की मध्य पंक्ति की धुरी हैं, लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति के लिए अधिक मौके बनाने होंगे। कप्तान सलीमा टेटे को भी अपने खेल में सुधार करने और टीम को प्रेरित करने की जरूरत है, जिसमें अब तक कमी दिखी है। भारत वर्तमान में विश्व में नौवें स्थान पर है और वह चीन के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है।
एशिया कप खिताब जीतने वाली टीम अगले वर्ष 15 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी। रैंकिंग और प्रदर्शन के आधार पर मेजबान चीन टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन अगर भारत के अपने अगले दो मैच में अवसरों का पूरा फायदा उठाता है तो उसके पास भी विश्व कप में जगह बनाने का यह सुनहरा मौका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।