Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon में इस बार चैंपियनों को मिलेंगे 35 करोड़, AELTC ने कुल इनामी राशि में की सात प्रतिशत की बढ़ोतरी

    इस महीने के अंत में शुरू हो रहे वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन की इनामी राशि में रिकार्ड वृद्धि की गई है। इस बार कुल इनामी राशि को बढ़ाकर 53.5 मिलियन पाउंड (लगभग 622.6 करोड़ रुपये) किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है और पिछले एक दशक की तुलना में दोगुनी है। इस वर्ष विबंलडन 30 जून से 13 जुलाई तक खेला जाएगा।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    विबंलडन 30 जून से 13 जुलाई तक खेला जाएगा। इमेज- एक्‍स

     लंदन, रायटर : इस महीने के अंत में शुरू हो रहे वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन की इनामी राशि में रिकार्ड वृद्धि की गई है। इस बार कुल इनामी राशि को बढ़ाकर 53.5 मिलियन पाउंड (लगभग 622.6 करोड़ रुपये) किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है और पिछले एक दशक की तुलना में दोगुनी है। इस वर्ष विबंलडन 30 जून से 13 जुलाई तक खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल इंग्लैंड लान टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने गुरुवार को बताया, इस वर्ष पुरुष और महिला सिंगल्स चैंपियंस को रिकॉर्ड तीन मिलियन पाउंड (लगभग 34.89 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी, जो चारों ग्रैंडस्लैम में सबसे अधिक है। यह पिछले वर्ष के पुरुष चैंपियन कार्लोस अलकराज और महिल चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा को मिली राशि से 11.1% अधिक है। पहले दौर में हारने वाले खिलाड़ियों को भी बड़ी राहत मिली है। उन्हें अब 66,000 पाउंड (लगभग 76 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले वर्ष से 10% अधिक है। इसके अलावा, डबल्स में 4.4%, मिक्स्ड डबल्स में 4.3% और व्हीलचेयर वर्ग में 5.6% की बढ़ोतरी की गई है।

    एईएलटीसी की चेयरपर्सन डेबोरा जेवंस ने कहा, हमने खिलाड़ियों की बात सुनी है और उनके साथ चर्चा भी की है। हालांकि सिर्फ इनामी राशि बढ़ाना ही समाधान नहीं है। खिलाड़ियों को आफ सीजन नहीं मिलता और चोटें बढ़ती जा रही हैं, जो एक बड़ी चुनौती है।

    फाइनल अब शाम 4 बजे से

    विंबलडन में इस बार एक और बड़ा बदलाव हुआ है। पुरुष व महिला सिंगल्स का फाइनल स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे शुरू होगा, जबकि डबल्स फाइनल स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे से खेले जाएंगे। एईएलटीसी की सीईओ सैली बोल्टन ने कहा कि यह समय बदलाव खिलाडि़यों, प्रशंसकों और टीवी दर्शकों सभी के लिए बेहतर अनुभव देगा। उन्होंने कहा, फ्रेंच ओपन फाइनल हाल ही में 5 घंटे 29 मिनट तक चला, इसीलिए समय का नया निर्धारण जरूरी हो गया था ताकि दर्शकों को पूरा अनुभव मिल सके और चैंपियन को व्यापक दर्शकों के सामने ताज पहनाया जा सके।

    पहली बार नहीं होंगे लाइन जज इस वर्ष का टूर्नामेंट एक और बड़ी परंपरा को तोड़ते हुए बिना लाइन जज के खेला जाएगा। उनकी जगह अब इलेक्ट्रानिक लाइन कालिंग सिस्टम का उपयोग किया जाएगा, जो पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में प्रचलित हो चुका है। हालांकि, एईएलटीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि कई पूर्व लाइन जज अब 'मैच असिस्टेंट' की भूमिका में नजर आएंगे, जिनकी मदद से चेयर अंपायर को अतिरिक्त मदद मिलेगा। ऐसे करीब 80 सहायक पूरे टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे, जो तकनीकी खामी की स्थिति में भी उपयोगी होंगे।

    चारो ग्रैंडस्लैम में इनामी राशि

    • ऑस्ट्रेलियन ओपन : 17.5 करोड़ रुपये
    • फ्रेंच ओपन : 21.5 करोड़ रुपये
    • विंबलडन : 35 करोड़ रुपये
    • यूएस ओपन : 25 करोड़ रुपये