World Boxing Championships: कौन हैं विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड लाने वाली मुक्केबाज निखत जरीन

निखत जरीन का जन्म तेलंगाना के निज़ामाबाद में 14 जून 1996 को हुआ। पिता का नाम मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना के घर में जन्मी इस भारतीय स्टार ने 13 साल की उम्र में बाक्सिंग ग्ल्बस को हाथों बांधा था।