'मैं मरना पसंद करूंगा', WFI अध्यक्ष Brij Bhushan Singh ने वीडियो शेयर करके पहलवानों पर किया जोरदार पलटवार
Brij Bhushan Sharan Singh video भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूष शरण सिंह ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करके कहा कि जिस दिन उनमें लड़ने की ताकत खत्म हो जाएगी उस दिन वो मरना पसंद करेंगे। पहलवानों ने बृज भूषण पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को एक वीडियो जारी करके उनके खिलाफ विरोध कर रहे पहलवानों पर जोरदार पलटवार किया है। बता दें कि देश के दिग्गज पहलवान नई दिल्ली में बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने बृज भूषण सिंह पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं।
बृज भूषण सिंह को संघ से हटाने की मांग की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी मांग तेज है। इस बीच डब्ल्यूएफआई ने वीडियो जारी करके कहा, ''दोस्तों, जिस दिन मुझे अहसास हो गया कि मैंने क्या खोया या पाया और महसूस हुआ कि मुझमें लड़ने की ताकत नहीं बची है। जिस दिन मुझे असहाय महसूस हुआ, मैं मरना पसंद करूंगा क्योंकि इस तरह की जिंदगी जीने का कोई फायदा नहीं। इस तरह की जिंदगी से ज्यादा बेहतर है कि मुझे मौत आ जाए।''
VIDEO | WFI President Brij Bhushan Sharan Singh reacts to the harassment charges against him. pic.twitter.com/HOdwVCWCIa
— Press Trust of India (@PTI_News) April 27, 2023
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया उन अन्य पहलवानों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने कहा कि वो तब तक विरोध प्रदर्शन नहीं छोड़ेंगे जब तक बृज भूषण शरण सिंह गिरफ्तार हो जाएं। इन पहलवानों ने मांग की है कि बृज भूषण शरण सिंह पर लगे शारीरिक आरोप की जांच के लिए गठित ओवरसाइट समिति की खोज को सार्वजनिक किया जाए।
दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को अपने जवाब में कहा कि सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले शुरुआती जांच की जरुरत है। इसी दिन डब्ल्यूआई प्रमुख का भी बयान आया था। नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ध्यान दिला दें कि शीर्ष पहलवानों ने जनवरी में डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए। पहलवान ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की।
खेल मंत्रालय ने 23 जनवरी को एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली ओवरसाइट समिति बनाई और उसे अपनी जांच एक महीने में जमा करने का निर्देश दिया। सरकार ने अब तक जांच को सार्वजनिक नहीं किया। खेल मंत्रालय ने सोमवार को 7 मई को होने वाले संघ के चुनाव को रोक दिया था और आईओए से चुनाव कराने के लिए एड-हॉक समिति बनाने को कहा था।
एड-हॉक पैनल, जो अपने गठन के 45 दिनों के भीतर चुनाव कराएगा, WFI के दिन-प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन भी करेगा, जब तक कि खेल निकाय को एक नई कार्यकारी समिति नहीं मिल जाती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।