आनंद ने दी आलोचना को नजरअंदाज करने की सलाह, रूसी दिग्गज ने भी की गुकेश की सराहना
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर भारत के दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने डी गुकेश की तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खिताबी मुकाबले के स्तर पर सवाल उठाने वालों को नजरअंदाज करें। वहीं रूस के महान खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने भी डी गुकेश की सराहना की। पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक मैच के दौरान शतरंज के स्तर से प्रभावित नहीं थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। विश्वनाथन आनंद ने शुक्रवार को डी गुकेश से कहा कि वह चीन के डिंग लिरेन के साथ विश्व चैंपियनशिप खिताबी मुकाबले के स्तर पर सवाल उठाने वालों को नजरअंदाज करें। क्योंकि आलोचना हमेशा सफलता के साथ ही आती है। पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक मैच के दौरान शतरंज के स्तर से प्रभावित नहीं थे।
उन्होंने इसे 'शतरंज का अंत' होने जैसा करार किया। पांच बार के विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने भी शुरुआती दौर में शतरंज के स्तर की आलोचना की है। आनंद ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है। मैं कल सचमुच इतिहास बनते देख रहा था। यह (आलोचना) हर मैच के साथ आती है। आप इसे अनदेखा कर दीजिए, बस सब ठीक। अगर आप ओलंपियाड देखें तो उसने दिखाया कि वह वास्तव में बहुत मजबूत खिलाड़ी बन गया है।'
कास्पारोव ने की गुकेश की प्रशंसा
रूस के महान खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने सबसे कम आयु के विश्व चैंपियन बनने के लिए डी गुकेश की सराहना करते हुए कहा कि इस भारतीय ने 'सबसे ऊंचे शिखर को छुआ है' और गलतियों की गिनती करने वाले आलोचकों को पता होना चाहिए कि कोई भी पिछला मैच बिना गलतियों के नहीं रहा है। कास्पारोव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'उसने सबसे ऊंची चोटी तक चढ़ाई की है और अपनी मां को खुश किया है। गुकेश ने रास्ते में आने वाली हर बाधा और प्रतिद्वंद्वी को प्रभावशाली ढंग से पार किया। विशेषकर उनकी आयु को देखते हुए और इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता।'
गुकेश को अपना बताने की होड़
जहां एक ओर पूरा देश गुकेश की उपलब्धि का जश्न मना रहा है तो वहीं, इंटरनेट मीडिया पर यह बहस चल रही है कि गुकेश तमिल हैं या तेलुगू? वैसे तो गुकेश का जन्म तेलुगू माता-पिता के पास ही हुआ है, लेकिन उनका लालन-पालन चेन्नई में हुआ है। दोनों ही राज्यों के नेता अब गुकेश को अपना बता रहे हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुकेश को पांच करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की भी घोषणा कर दी है। स्टालिन ने एक्स पर लिखा, तमिलनाडु को आप पर गर्व है। आपकी जीत ने देश को गौरव और खुशी दी है।'' इसके बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, 'हमारे अपने तेलुगू लड़के को दिल से बधाई। 18 वर्ष की आयु में विश्व का सबसे युवा शतरंज चैंपियन बनकर आपने इतिहास रचा है। पूरा देश आपकी शानदार उपलब्धि का जश्न मना रहा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।