Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Special Olympics: भारत ने पावर लिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल, स्विमिंग में 6 एथलीट्स की फाइनल में हुई एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 05:00 PM (IST)

    Special Olympics Bharat भारत की ओर से पावर लिफ्टिंग में पुडुचेरी के 16 वर्षीय खिलाड़ी विशाल ने सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा विभिन्न ट्रैक रेस के लिए भी भारतीय ने फाइनल में क्वालीफाई किया है। स्विमिंग में भारत के 6 फाइनल मुकाबला करेंगे।

    Hero Image
    Vishal from Puducherry won silver medal in powerlifting at Special Olympics World Games 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। स्पेशल ओलंपिक विश्व गेम्स में भारत की ओर से पावर लिफ्टिंग में टी विशाल ने पहला मेडल जीता। भारत की ओर से पुडुचेरी के 16 वर्षीय खिलाड़ी ने पुरुषों के स्क्वाट (122.50 किग्रा), डेडलिफ्ट (155 किग्रा), बेंच प्रेस (85 किग्रा) में सिल्वर मेडल जीता।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पडुचेरी के विशाल ने जीता सिल्वर मेडल-

    विशाल ने माता-पिता के प्रेरित करने के बाद पढ़ाई और खेलकूद में से अपने लिए खेल को चुना। विशाल ने पैरालंपिक खेलों से प्रेरित होकर अपने मां-बाप की मदद से कोच चुना। इसके बाद उनके पिता को स्पेशल ओलंपिक भारत के बारे में पता चला और उन्होंने स्थानीय कोच और निदेशक की मदद से विशाल को इसमें शामिल करने के बारे में चर्चा की। इसके चलते उन्होंने स्पेशल ओलंपिक में भाग लिया और अब उनके गले में सिल्वर मेडल है। 

    विभिन्न खेलों के फाइनल में भारतीय-

    इसके अलावा कई भारतीयों ने अभी विभिन्न खेलों में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ट्रैक पर 800 मीटर धावक आसिफ मलानूर (लेवल बी), सोहम राजपूत (लेवल सी) और गीतांजलि नागवेकर (लेवल डी) अपने इवेंट के फाइनल में पहुंचे जबकि लिबिन मल्लिका राजकुमार (लेवल बी) 200 मीटर में फाइनल में पहुंची। पुरुषों की 4x400 मीटर टीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    स्विमिंग में भारत के 6 फाइनलिस्ट- 

    स्विमिंग सेमीफाइनल के 11 में से 6 ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पुरुषों में माधव मदान (25 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, लेवल ए और 25 मीटर फ्रीस्टाइल, लेवल ए), दिनेश शनमुगम (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, लेवल बी, 25 मीटर फ्रीस्टाइल, लेवल ए), अब्दुल रहमान (50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, लेवल बी, 25 मीटर फ्रीस्टाइल लेवल ए) ) और टीनू मोंसी (25 मीटर फ़्रीस्टाइल, लेवल ए) ने फाइनल में जगह बनाई।

    इन खेलों में करतब दिखाएंगे खिलाड़ी-

    महिला वर्ग में प्रार्थना (25 मीटर फ्रीस्टाइल, लेवल ए) और अलीना एंथनी (50 मीटर फ्रीस्टाइल लेवल बी) के पास फाइनल में मेडल जीतने का मौका है। एंथोनी, शनमुगम और रहमान का फाइनल 20 जून को होना है। इसके अलावा एथलेटिक्स, तैराकी, पावरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और रोलर स्केटिंग में भी मेडल की रेस के लिए पूरा दिन इवेंट होंगे।