Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinesh Phogat Retirement: ‘आप हारी नहीं, हराया गया हैं’, बजरंग पुनिया समेत कई दिग्गजों ने विनेश के रिटायरमेंट पर किया रिएक्ट

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 07:41 AM (IST)

    Vinesh Phogat Retirement पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य करार दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 8 अगस्त की सुबह संन्याय का एलान किया। विनेश ने मां को याद कर लिखा है कि कुश्ती जीत गई और वह हार गईं। विनेश के रिटायरमेंट के बाद पूरा देश उनका हौसला बढ़ाने में लगा हुआ है। विनेश के संन्यास का एलान करने के बाद बजरंग पुनिया का रिएक्शन सामने आया।

    Hero Image
    Vinesh Phogat के संन्यास लेने के बाद Bajrang Punia का आया रिएक्शन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Retires) ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। 7 अगस्त को 100 ग्राम बढ़े हुए वजन की वजह से वह पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई की गई थी।

    वह ओलंपिक फाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी, लेकिन अचानक वजन बढ़ने की वजह से वह फाइनल मैच खेलने से चूक गईं, जिसके बाद 8 अगस्त की सुबह उन्होंने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश फोगाट के रिटायरमेंट के फैसले से हर कोई काफी दुखी जरूर है, लेकिन सभी उनका हौसला बढ़ाने में लगे हुए है। पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने एक्स पर एक हैरान कर देने वाला पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि विनेश आप हारी नहीं हराया गया है।

    Vinesh Phogat के संन्यास लेने के बाद Bajrang Punia का आया रिएक्शन

    दरअसल, पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने एक्स पर विनेश फोगाट के संन्यास के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा कि विनेश आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो।

    बजरंग पुनिया लगातार विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। विनेश को इस वक्त पूरे देश के साथ की जरूरत है और फैंस उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner