Vinesh Phogat Olympics: कब होगा विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच? एक क्लिक में मिलेगी रेसलिंग मैच की जानकारी
Vinesh Phogat Semifinal Match विनेश फोगाट ने महिला फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम वेट कैटगरी में जीत के साथ आगाज किया। पहले मैच में टोक्यो ओलंपिक्स की गोल ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में विनेश का मुकाबला विमेंस की 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान से होगा।
विनेश का यह ओलंपिक सफर खास महत्व रखेगा। साथ उनके प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन के बाद विनेश ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी भारतीयों को रेसलिंग से मेडल जीतने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है।
कब खेला जाएगा विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच?
विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच?
विनेश फोगाट का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयनुसार रात 10:15 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं विनेश फोगाट का मैच?
पेरिस ओलंपिक 2024 के प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 के पास हैं, जो स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर सीधा प्रसारण हो रहा है। फैंस JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। भारतीय फैंस डीडी स्पोर्ट्स चैनल भी विनेश फोगाट के मुकाबले का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा जागरण डॉट कॉम पर भी मैच से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते हैं।
Women's Freestyle 50 kg Quarter-Finals👇🏻
After upsetting #Tokyo2020 gold medallist🥇 Susaki, @Phogat_Vinesh 🇮🇳 next outclasses Ukraine's🇺🇦 Oksana Livach 7-5 in the quarter-finals to advance to the semis of the #Paris2024Olympics.
With this win, Vinesh is now just one win away… pic.twitter.com/XFYvpvjGe0
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
यह भी पढे़ं- Vinesh Phogat ने झेला बैन, रेसलिंग छोड़ने की आ गई थी नौबत; फिर Olympics 2024 में की धाकड़ वापसी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।