Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, कोर्ट में अपील खारिज, 100 ग्राम ओवरवेट होने से हुई थीं डिसक्वालिफाई

    विनेश फोगाट की सिल्‍वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया है। फाइनल से पहले विनेश फोगाट ओवरवेट पाई गई थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्‍यादा था इस कारण वह 50 किलोग्राम भारवर्ग में डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं। इसके बाद उन्‍होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी जिस पर अब फैसला आया है

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:07 PM (IST)
    Hero Image
    विनेश फोगाट का सपना टूटा। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विनेश फोगाट की सिल्‍वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया गया है। पेरिस ओलंपिंक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट ओवरवेट पाई गई थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्‍यादा था, ऐसे में वह 50 किलोग्राम भारवर्ग में डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्‍होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, जिस पर अब फैसला आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अपील खारिज कर दी गई है। ऐसे में उनका सिल्‍वर मेडल जीतने का सपना टूट गया है।

    पीटी उषा ने जताई हैरानी

    भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।

    विनेश ने रचा था इतिहास 

    • विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं।
    • ऐसे में उन्‍होंने मेडल तो पक्‍का कर लिया था। देश को उनसे गोल्‍ड मेडल की उम्‍मीद थी।
    • हालांकि, फाइनल की सुबह जब विनेश का वजन किया गया तो यह 100 ग्राम अधिक था।
    • ऐसे में उन्‍हें अयोग्‍य घोषित कर दिया गया था। फाइनल से एक रात पहले विनेश का वजन 2 किलो ज्‍यादा था।
    • उन्‍होंने पूरी रात कड़ी मेहनत की और अपना वजन घटाया। हालांकि, वह फिर भी 100 ग्राम वजन घटाने से चूक गईं।

    ये भी पढ़ें: Olympics 2024: Vinesh Phogat को मिल सकता है सिल्‍वर मेडल! रेसलिंग नियम में कमी बन सकती है CAS में जीत की वजह

    अमेरिकी पहलवान से भिड़ना था

    • 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग के फाइनल में विनेश फोगाट की टक्‍कर अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी।
    • विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से गुहार लगाई है कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए।
    • इस मामले की सुनवाई 9-10 अगस्त को हो गई थी। इस मामले पर 13 अगस्‍त को फैसला आने वाला था।
    • इसके बाद फैसले को 16 अगस्‍त तक के लिए टाल दिया गया था।

    क्या है नियम

    UWW के नियम के अनुसार, ओलंपिक में दो बार वजन लिया जाता है। एक बार शुरुआती बाउट से पहले और दूसरा पदक की बाउट से पहले। अगर कोई खिलाड़ी पहले और दूसरी बार वजन कराने के समय उपस्थित नहीं होता या उसका वजन ज्यादा है तो उसे अयोग्य बताकर अंतिम स्थान पर रखा जाता है। उसे कोई रैंक नहीं दी जाती। यही वजह है कि विनेश को अब पदक नहीं मिलेगा।

    17 को भारत लौटेंगी विनेश

    विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी। विनेश भारत लौटने पर एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली में आएंगी और अपनी मां प्रेमलता सहित अन्य स्वजनों से मुलाकात करेंगी। विनेश के भाई हरविंद्र ने बताया कि विनेश के एयरपोर्ट से गांव बलाली तक आने का रूट चार्ट भी तय कर लिया गया है। इस रूट चार्ट के अनुसार विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली में आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी।

    ये भी पढ़ें: CAS का फैसला आने से पहले ही Vinesh Phogat ने छोड़ा ओलंपिक विलेज, सामान उठाकर भारत लौटने को तैयार!