Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजेंद्र सिंह का अजेय अभियान थमा, रूस के खिलाड़ी से मिली करारी शिकस्त

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 07:27 AM (IST)

    स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह का पेशेवर सर्किट में अजेय अभियान शुक्रवार रात यहां बैटल ऑन शिप में उनके रूसी प्रतिद्वंद्वी अर्टिश लोपसन के हाथों हारने के बाद समाप्त हो गया। विजेंद्र लंबे समय से मुकाबले जीतते आ रहे थे।

    Hero Image
    विजेंद्र सिंह को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

    पणजी, पीटीआइ। स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह का पेशेवर सर्किट में अजेय अभियान शुक्रवार रात यहां 'बैटल ऑन शिप' में थम गया। विजेंद्र सिंह को उनके रूसी प्रतिद्वंद्वी अर्टिश लोपसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक दर्जन मुकाबले जीतने के बाद उनका विजयी रथ रुक गया। 2008 बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंद्र ने 2015 में पेशेवर मुक्केबाजी में प्रवेश किया था और इस मुकाबले से पहले खेले अपने सभी 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह फुट चार इंच लंबे और 26 साल के लोपसन शुरू से ही जीत के प्रति दृढ़ संकल्प नजर आए और विजेंद्र के खिलाफ अपनी लंबाई और चपलता का भरपूर फायदा उठाया। हालांकि, कुछ मौकों पर विजेंद्र बेहतर नजर आ रहे थे, लेकिन चौथे दौर में लोपसन ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया और विजेंद्र इसका फायदा नहीं उठा सके। अपनी सातवीं बाउट करने उतरे इस रूसी मुक्केबाज ने मंडोवी नदी के पानी पर 'मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो' शिप की छत पर विजेंद्र को पराजित करके उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया।

    रेफरी ने पांचवें दौर में एक मिनट नौ सेकेंड के बाद रूसी मुक्केबाज को विजेता घोषित किया और इस तरह आठ दौर का मुकाबला नॉकआउट में खत्म हुआ। कई मौकों पर ऐसा लगा था कि विजेंद्र सिंह वापसी कर लेंगे, लेकिन रूसी मुक्केबाज के सामने उनकी एक न चली। इसी के साथ उनका अजेय अभियान भी धराशायी हो गया।