US Open: पहले मैच ही में कोको गफ के छूटे पसीने, ज्वेरेव की आसान जीत
पूर्व चैंपियन कोको गफ ने यूएस ओपन में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। अमेरिकी स्टार ने पहले दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अजला टामलजानोविच को कड़े संघर्ष के बाद 6-4 6-7 (2) 7-5 से हराया और टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह पक्की की। दो बार की चैंपियन ओसाका को हालांकि बेल्जियम की ग्रीट मिनेन को 6-3 6-4 से हराने के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
न्यूयार्क, एपी : पूर्व चैंपियन कोको गफ ने यूएस ओपन में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की, लेकिन यह जीत आसान नहीं रही। अमेरिकी स्टार ने पहले दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अजला टामलजानोविच को कड़े संघर्ष के बाद 6-4, 6-7 (2), 7-5 से हराया और टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह पक्की की। दो बार की चैंपियन ओसाका को हालांकि बेल्जियम की ग्रीट मिनेन को 6-3, 6-4 से हराने के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
वहीं, विबंलडन के पहले दौर में अप्रत्याशित हार झेलने वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। गफ इस बार यूएस ओपन में नई चुनौतियों के साथ उतरी हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कोच मैट डेली से अलग होकर गेविन मैकमिलन को साथ जोड़ा है, जो उनकी सर्विस तकनीक को सुधारने पर काम कर रहे हैं। आर्थर ऐश स्टेडियम की रोशनी में गफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहली ही गेम अपनी सर्विस गंवा दी।
शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने वापसी करते हुए पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में गफ 4-2 की बढ़त पर थीं, लेकिन टामलजानोविच ने दमदार वापसी करते हुए सेट को टाईब्रेकर तक खींचा और जीत हासिल की। मैच तीसरे सेट में रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, जहां गफ ने निर्णायक लम्हों में संयम दिखाते हुए शानदार बैकहैंड विनर से जीत सुनिश्चित की।
जीत के बाद अमेरिकी स्टार ने कहा, यह मैच सीधे सेटों में खत्म हो सकता था, लेकिन वह काफी कठिन प्रतिद्वंद्वी थीं। मुझे लगातार मौके मिल रहे थे, और आखिरकार मैं उन्हें भुना पाई। हालांकि गफ को अपनी कमियों का भी अहसास रहा। उन्होंने मुकाबले में 59 अनफोर्स्ड एरर और 10 डबल फाल्ट किए।
गाफ ने माना कि टूर्नामेंट की तैयारी आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि वह हर मैच के साथ बेहतर प्रदर्शन करेंगी। गफ का अगला मुकाबला पेरिस ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट डोना वेकिच से होगा, जो उनके लिए एक और बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
ज्वेरेव की शानदार जीत
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2025 यूएस ओपन में अपने पहले दौर का मैच खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन जैसे ही वह मंगलवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम के कोर्ट पर उतरे, उन्होंने समय बर्बाद नहीं किया। ज्वेरेव ने चिली के अलेजांद्रो ताबिलो को 6-2, 7-6(4), 6-4 से हराते हुए टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। यह यूएस ओपन में उनका लगातार नौवां दूसरा दौर है और अब उनका पहले दौर का रिकार्ड 9-1 हो गया है।
मैच की शुरुआत में ही ज्वेरेव ने सर्विस ब्रेक कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरा सेट रोमांचक रहा, जिसमें ताबिलो ने दबाव बनाए रखा और 5-6 पर सेट प्वाइंट भी हासिल किया। लेकिन ज्वेरेव ने शानदार सर्विस से खतरा टाला और टाईब्रेकर जीतकर बढ़त कायम रखी।
तीसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी ने निर्णायक ब्रेक हासिल कर मैच समाप्त किया। विंबलडन में पहले दौर की हार के बाद यह जीत ज्वेरेव के लिए राहत लेकर आई। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने इस गर्मी में अच्छा प्रदर्शन किया है। अगले दौर में ज्वेरेवका सामना ब्रिटेन के जैकब फर्नली से होगा, जिन्होंने स्पेन के रोबर्टो बाउतिस्ता अगुट को हराया।
'फिट' सिनर की जबरदस्त वापसी
पिछले सप्ताह बीमारी के कारण सिनसिनाटी ओपन के फाइनल से हटने वाले जानिक सिनर ने यूएस ओपन में मंगलवार को अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की। गत चैंपियन सिनर ने चेक गणराज्य के विट कोप्रीवा को 6-1, 6-1, 6-2 से मात दी। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सिनर ने पूरी तरह फिट नजर आए और शुरुआत से ही दबदबा बनाया और महज एक घंटे 38 मिनट में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सिनर ने हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्लैम पर लगातार 22 मैच जीतने का सिलसिला जारी रखा। इनमें पिछले साल यूएस ओपन के सात मैच भी शामिल हैं।
कोप्रीवा ने मैच में आठ डबल फाल्ट किए, जिनमें शुरुआती सेट में लगातार दो बार सर्विस ब्रेक भी शामिल रहा। मैच के बाद उन्होंने कहा, यहां लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह साल का अंतिम ग्रैंड स्लैम है और मेरे लिए बेहद खास है। हम तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे और आज के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। सिनर इस साल ग्रैंड स्लैम में अब तक 21-1 का रिकार्ड बनाए हुए हैं। उनका एकमात्र हार पेरिस में रोलां गैरो फाइनल में कार्लोस अलकराज के विरुद्ध आई थी। अगर सिनर न्यूयार्क में खिताब बचाने में सफल रहे, तो वह लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
पुरुष सिंगल्स के प्रमुख नतीजे
- अमेरिका के टामी पाल ने डेनमार्क के इल्मेर मोलर को 6-3, 6-3, 6-1 से हराया।
- ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपा ने फ्रांस के एलेक्जेंडर मूलर को 4-6, 6-0, 6-1, 7(7)-6(5) से शिकस्त दी।
- आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने हमवतन क्रिस्टोफर ओकोनेल को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी।
- जर्मनी के डेनियल अल्टमायर ने सर्बिया के हमाद मेडजेडोविच को 7-5, 6(3)-7(7), 7(9)-6(7), 6(5)-7(7), 6-4 से हराया।
महिला सिंगल्स के प्रमुख नतीजे
- 21 वरीय लिंडा नोस्कोवा ने हंगरी की डालमा गल्फी को 6-4 7-5 से हराया।
- रूस की ऐनेस्टेसिया जखारोवा ने आर्मीनिया की एलिना अवनेस्यान को 6-3, 6-4 से मात दी।
- अमेरिका की हैली बैप्टिस्ट ने चेक गणराज्य की केटरीना सिनियाकोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया।
- अमेरिका की एशलीन क्रूगर ने हमवतन सोफिया केनिन को 5-7, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।