US Open: कार्लोस अलकराज के आगे नहीं टिक पाए मात्तिया बेलुची, एकतरफा रहा मुकाबला
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अलकराज ने इटली के मात्तिया बेलुची को 6-1 6-0 6-3 से मात दी। यह मुकाबला महज एक घंटा 40 मिनट चला और पूरी तरह एकतरफा रहा। यह जीत अलकराज के लिए खास रही क्योंकि पिछले साल वह दूसरे दौर में ही बाहर हो गए थे।
न्यूयार्क, एपी : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अलकराज ने इटली के मात्तिया बेलुची को 6-1, 6-0, 6-3 से मात दी। यह मुकाबला महज एक घंटा 40 मिनट चला और पूरी तरह एकतरफा रहा। यह जीत अलकराज के लिए खास रही क्योंकि पिछले साल वह दूसरे दौर में ही बाहर हो गए थे।
इस बार उन्होंने किसी भी तरह की चूक नहीं की। अलकराज जिन्होंने अपने भाई की गलती से खराब हुए बालों को ठीक करने के लिए सिर पूरी तरह मुंडवा लिया था, मैच के दौरान कभी मुश्किल में नहीं दिखे। उन्होंने पूरे मैच में एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया। अलकराज ने पहले सेट में सिर्फ 21 मिनट में 5-0 की बढ़त बना ली। बेलुची को छठे गेम में पहली बार स्कोरबोर्ड पर अंक दर्ज कराने पर तालियां जरूर मिलीं, लेकिन अलकराज ने तेजी से सेट अपने नाम किया।
दूसरा सेट तो पूरी तरह उनके नाम रहा, जहां बेलुची केवल 11 अंक ही जुटा पाए। तीसरे सेट में बेलुची ने थोड़ी चुनौती दी और स्कोर 3-3 तक बराबरी पर रखा, लेकिन इसके बाद अलकराज ने एक और ब्रेक लेकर जीत पक्की कर दी। आंकड़ों में भी उनका दबदबा साफ दिखा। उन्होंने 32 विनर्स लगाए और सिर्फ 23 अनफोर्स्ड एरर किए।
पहली सर्व पर केवल पांच अंक गंवाए और 17 ब्रेक प्वाइंट बनाए, जिनमें से आठ को भुनाया। नेट पर भी वह बेहद प्रभावी रहे और 18 में से 14 अंक जीते। मैच के बाद अलकराज ने दर्शकों से मजाकिया अंदाज में कहा, मैच छोटा रहा, लेकिन मुझे अपना काम करना होता है। जितना कम समय कोर्ट पर बिताऊंगा, उतना ही अगले मैच के लिए फ्रेश रहूंगा। यह जीत ग्रैंड स्लैम में उनके सबसे दमदार प्रदर्शनों में से एक रही। अब वह तीसरे दौर में इटली के 32वीं वरीयता प्राप्त लुसियानो डारदेरी से भिड़ेंगे।
दूसरे दौर के प्रमुख नतीजे
- छठी वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन ने स्पेन के पाब्लो बुस्ता को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से मात दी।
- 11वीं वरीयता प्राप्त होल्गर रुने को जर्मनी को जान लेनार्ड स्ट्रफ ने 7-6 (7), 2-6, 6-3, 4-6, 7-5 से हराया।
- फ्रांस के एड्रियन मन्नारो ने आस्ट्रेलिया के जार्डन थांपसन को 4-6, 7-6 (7), 6-3, 6-3 से हराया।
- अमेरिका के फ्रांसिस्को टियाफो ने हमवतन मार्टिन डैम जूनियर को 6-4, 7-5, 6-7 (10), 7-5 से हराया।
खराब शुरुआत के बाद संभली सबालेंका
महिला सिंगल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की एरिना सबालेंका ने भी दूसरे दौर में अपना अभियान मजबूती से जारी रखा। उन्होंने रूस की अनसीडेड पालिना कुदेरमेतोवा को 7-6(4), 6-2 से हराया। हालांकि पहले सेट की शुरुआत सबालेंका के लिए कठिन रही, जब उनकी सर्विस ब्रेक हो गई, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए टाईब्रेकर में जीत हासिल की।
इस साल उनका टाईब्रेकर रिकार्ड 19-1 का हो गया है। दूसरे सेट में कुदेरमेतोवा की सर्विस लगातार कमजोर साबित हुई और उन्होंने नौ डबल फाल्ट किए। घुटने की चोट के कारण उन्हें मेडिकल टाइमआउट भी लेना पड़ा। सबालेंका का सामना अब 31वीं वरीयता प्राप्त कनाडा की लैला से होगा, जिन्होंने फ्रांस की एल्सा जैक्मो को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया।
अन्य मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त इटली की जैस्मिन पाओलिनी ने लुई आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अमेरिकी किशोरी इवा जोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनाई। पाओलिनी का अगला मुकाबला 32वीं वरीय अमेरिकी मैकार्टनी केस्लर से होगा।
दूसरे दौर के प्रमुख परिणाम
- नौवीं वरीय एलिना रिबाकिना ने चेक गणराज्य की टेरेजा वेलेंटोवा को 6-3, 7-6 (9) से हराया।
- पूर्व विंबलडन चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा ने जापान की मोयुका उचिजिमा को 6-4, 6-2 से मात दी।
- 19वीं वरीयता प्राप्त इसिल मर्टेंस ने आस्ट्रेलिया की लुलु सन को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
- 16वीं वरीय बेलिंडा बेनकिक ने अमेरिका की एन ली को 6-3, 6-3 से हराया।
भांबरी, बोपन्ना करेंगे भारतीय चुनौती की अगुआई
भारत के नंबर एक डबल्स खिलाड़ी युकी भांबरी और अनुभवी रोहन बोपन्ना सत्र के यूएस ओपन के पुरुष डबल्स में देश की चुनौती की अगुआई करेंगे। भांबरी न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ जोड़ी बनाएंगे, जबकि भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना के जोड़ीदार मोनाको के रोमेन अर्नेडो होंगे। भांबरी और वीनस को 14वीं वरीयता मिली है। उनका सामना मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन की जोड़ी से होगा जो मजबूत सिंगल्स खिलाड़ी भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।