पीजीए टूर चैंपियनशिप में मिलेगी कुल 348 करोड़ रुपये इनामी राशि
पीजीए टूर ने ऐतिहासिक बदलाव करते हुए टूर चैंपियनशिप में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है। इस बार कुल 40 मिलियन डालर (लगभग 348 करोड़ रुपये) इनामी राशि है जिसमें से विजेता को 10 मिलियन डालर (लगभग 87 करोड़ रुपये) मिलेंगे। पहली बार फेडएक्स कप की इनामी राशि को आधिकारिक कमाई के रूप में गिना जाएगा।
ओविंग्स मिल्स (अमेरिका), एपी। पीजीए टूर ने ऐतिहासिक बदलाव करते हुए टूर चैंपियनशिप में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि की घोषणा की है। पहली बार फेडएक्स कप की इनामी राशि को आधिकारिक कमाई के रूप में गिना जाएगा।
इस बार कुल 40 मिलियन डालर (लगभग 348 करोड़ रुपये) इनामी राशि है, जिसमें से विजेता को 10 मिलियन डालर (लगभग 87 करोड़ रुपये) मिलेंगे। 2007 में फेडएक्स कप की शुरुआत के बाद से सीजन के अंत में मिलने वाली बोनस राशि को अनौपचारिक माना जाता था और इसका एक हिस्सा स्थगित किया जाता था।
2019 में प्लेऑफ को चार से घटाकर तीन टूर्नामेंट किया गया और बोनस पूल बढ़ा दिया गया, जबकि टूर चैंपियनशिप की सीधी इनामी राशि हटा दी गई थी। पीजीए टूर के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अब ईस्ट लेक में 348 करोड़ रुपये का बोनस पूल आधिकारिक धनराशि होगा।
विजेता को 83.5 करोड़ रुपये, उपविजेता को 41.75 करोड़ रुपये, तीसरे स्थान पर आने वाले को 30.9 करोड़ रुपये और आखिरी यानी 30वें स्थान पर रहने वाले को भी 2.96 करोड़ रुपये मिलेंगे। अमेरिकी गोल्फर पैट्रिक कैंटले ने कहा, अगर आप पूरे साल अच्छा खेलकर टूर चैंपियनशिप में पहुंचे हैं।
फिर उस हफ्ते बाकी 29 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हरा देते हैं, तो यह एक बड़ी उपलब्धि है। ईस्ट लेक में आखिरी बार आधिकारिक पर्स 2018 में था, तब 9 मिलियन डालर (75 करोड़ रुपय) का इनाम था और टाइगर वुड्स ने 13.5 करोड़ रुपये जीते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।