Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tokyo Olympics: नरेंद्र बत्रा ने कहा कि टोक्यो में भारतीय अधिकारी इंतजामों से खुश

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 08:20 PM (IST)

    बत्रा ने कहा भारत के दल प्रमुख बी पी बैश्य उप दल प्रमुख और कोविड संपर्क अधिकारी डा. प्रेम वर्मा दल के डाक्टर अरुण बासिल और आइओए के संयुक्त निदेशक जार्ज 14 जुलाई को खेल गांव पहुंच गए। उन्होंने कहा कि खेल गांव में रहने के इंतजाम काफी अच्छे हैं।

    Hero Image
    टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होगी (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय ओलिंपिक संघ (आइओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने गुरुवार को कहा कि ओलिंपिक खेलों के लिए टोक्यो पहुंचे आइओए अधिकारियों को सुविधाएं बहुत अच्छी लगी हैं और दल के लिए डाइनिंग हाल मुद्दों को भी निपटा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बत्रा ने कहा, 'भारत के दल प्रमुख बी पी बैश्य, उप दल प्रमुख और कोविड संपर्क अधिकारी डा. प्रेम वर्मा, दल के डाक्टर अरुण बासिल और आइओए के संयुक्त निदेशक जार्ज 14 जुलाई को खेल गांव पहुंच गए। उप दल प्रमुख द्वारा सूचित किया गया कि खेल गांव में रहने के इंतजाम काफी अच्छे हैं और डाइनिंग हाल का मुद्दा (भारत उन 14 देशों में शामिल हैं जिनके लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश लगाए गए हैं) भी निपटा लिया गया है।' ये अधिकारी 18 जुलाई को टोक्यो पहुंचने वाले 90 खिलाडि़यों के भारतीय दल के पहले दस्ते के लिए खेल गांव में होंगे।

    नेत्रा और विष्णु की नौकाएं ओलिंपिक के लिए टोक्यो पहुंची

    टोक्यो, प्रेट्र। भारतीय सेलर विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन को गुरुवार को अपनी नौकाएं मिल गईं जिसका इस्तेमाल वे 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलिंपिक की लेजर क्लास स्पर्धा के दौरान करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंची नौकाओं की फोटो जारी की।

    नेत्रा लेजर रेडियल स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। वह स्पेन में ट्रेनिंग में जुटी थीं। वहीं, लेजर स्टैंडर्ड क्लास में हिस्सा लेने वाले विष्णु माल्टा में अपनी तैयारियां कर रहे थे। ये दोनों और वरुण ठक्कर और गणपति चेंगप्पा की जोड़ी मंगलवार को टोक्यो पहुंचने वाले देश के पहले खिलाड़ी थे। इतिहास में पहली बार रिकार्ड चार सेलर ओलिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पहली बार देश तीन स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। नौकायन स्पर्धायें 25 जुलाई से शुरू होंगी।

    टोक्यो ओलिंपिक से पहले अपने करियर के शिखर पर हूं : शरत कमल

    नई दिल्ली, प्रेट्र। शरत कमल ने सोचा था कि टोक्यो उनका चौथा और अंतिम ओलिंपिक होगा लेकिन अपने दो दशक के करियर में उन्होंने अब से पहले इतना फिट और बेहतर महसूस नहीं किया था जिससे यह भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भविष्य की योजना पर फिर से विचार कर रहा है।

    टोक्यो ओलिंपिक के लिए रवानगी से दो दिन पहले शरत ने कहा, 'अगले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों तक शरीर कितना फिट रहता है। मुझे लगता है कि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से अपने खेल में इस समय शिखर पर हूं। इस बार मुझे लगता है कि मैं बतौर खिलाड़ी बेहतर हुआ हूं और मेरी रैंकिंग में यह दिखता है। 2016 में मेरे गेम का स्तर ऐसा था जिससे मैं ओलिंपिक में राउंड 16 या क्वार्टर फाइनल नहीं खेल सकता था। लेकिन अब दिन अच्छा रहे तो मैं ऐसा कर सकता हूं।'