Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tokyo olympics: मुक्केबाज लवलीना ने बढ़ाई पदक की उम्मीद, रोमांचक जीत के साथ पहुंची क्वार्टर फाइनल में

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jul 2021 04:59 PM (IST)

    जर्मनी की मुक्केबाज नेदिन एपेट्ज के खिलाफ रिंग में उतरी भारतीय मुक्केबाज ने जोरदार पंच से अपनी धाक जमाई। प्री क्वार्टर फाइनल में 3-2 से जीत हासिल कर लवलीना ने अगले दौर में जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में कदम रखने वाली वह इस साल पहली भारतीय बनीं।

    Hero Image
    भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टोक्यो ओलिंपिक में मंगलवार का दिन भारतीय मुक्केबाजी में बेहद खुशनुमा रहा। पहली बार ओलिंपिक में हिसा ले रही महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69किग्रा भार वर्ग) ने अपने दमदार खेल से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। जर्मनी की मुक्केबाज नेदिन एपेट्ज के खिलाफ रिंग में उतरी भारतीय मुक्केबाज ने जोरदार पंच से अपनी धाक जमाई। प्री क्वार्टर फाइनल में 3-2 से जीत हासिल कर लवलीना ने अगले दौर में जगह पक्की की। क्वार्टर फाइनल में कदम रखने वाली वह इस साल पहली भारतीय बनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को भारतीय फैंस की उम्मीदों के लेकर बॉक्सिंग रिंग में उतरी लवलीना ने जर्मन मुक्केबाज के खिलाफ बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया। पहली बार ओलिंपिक खेल रहे भारतीय मुक्केबाद के सामने जर्मनी मुक्केबाज थी। नेदिन ने भी पहली बार ही ओलिंपिक का टिकट हासिल किया था। जर्मन खिलाड़ी लवलीना से 11 साल बड़ी थी और अनुभव में भी ज्यादा लेकिन फिर भी वह उनपर भारी पड़ी।

    भारत की तरफ से ओलिंपिक में खेले गए 9 सदस्यीय टीम से अंतिम-8 में जगह बनाने वाली लवलीना पहली खिलाड़ी बनीं। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का मतलब है कि एक जीत और हासिल करते ही उनका पदक पक्का हो जाएगा।

    इस बार भारतीय मुक्केबाजी दल बेहद ही अनुभवी और दमदार माना जा रहा है। महिला खिलाड़ियों में पिछली बार ओलिंपिक में कान्य पदक जीतने वाली एमसी मैरी कॉम (महिला, 51 किग्रा) हैं। तो वहीं सिमरनजीत कौर (महिला, 60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (महिला, 69 किग्रा), पूजा रानी (महिला, 75 किग्रा)

    पुरुष खिलाड़ियों में अमित पंघाल (पुरुष, 52 किग्रा), मनीष कौशिक (पुरुष, 63 किग्रा), विकास कृष्ण (पुरुष, 69 किग्रा), आशीष कुमार (पुरुष, 75 किग्रा), सतीश कुमार (पुरुष, 91 किग्रा) ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से ओलिंपिक में जगह पक्की की थी।