Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सीडेंट के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं टाइगर वुड्स, फिर से गोल्फ खेल सकते हैं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:21 PM (IST)

    अमेरिका के लॉस एंजिलिस में वुड्स मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और डॉक्टरों को उनके दायें पैर में लगी गंभीर चोटों के लिए रॉड्स स्क्रू और पिनें डालनी पड़ी थी।

    Hero Image
    अमेरिका के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स - फाइल फोटो

    नई दिल्ली, जेएनएन। सड़क दुर्घटना में घायल हुए महान अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स फिर से गोल्फ खेल सकते हैं। वुड्स के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह महान खिलाड़ी फिर से गोल्फ कोर्स पर दिखाई देगा या नहीं, लेकिन उनके करीबी मित्र अमेरिकी गायक डेरियस रकर ने कहा है कि वह जरूर वापसी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के लॉस एंजिलिस में वुड्स मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और डॉक्टरों को उनके दायें पैर में लगी गंभीर चोटों के लिए रॉड्स, स्क्रू और पिनें डालनी पड़ी थी। वुड्स उस समय एक टीवी शूट के लिए जा रहे थे और कार में अकेले थे जब सड़क के बीच डिवाइडर से उनकी कार टकरा गई और दो लेन पार करते हुए कई बार घूम गई।

    उन्हें विंडशील्ड से बाहर निकालना पड़ा था। अब उन्हें दूसरे अस्पताल में ले स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें गुरुवार को होश आ गया था और उनकी हालात बेहतर है। रकर अपने दोस्त को कुछ किताबें भेज रहे हैं और साथ ही उनके लिए नए गाने भी गा रहे हैं।

    उन्होंने एक अखबार से कहा कि सबसे पहले तो मुझे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता थी, लेकिन अब सभी जानते हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मुझे लगता है कि वुड्स मजबूत इंसान हैं। सब कह रहे हैं कि वह फिर से खेलेंगे तो मैं कहना चाहता हूं कि अगर वुड्स फिर से खेलना चाहता है तो वह खेलेगा। मैं चाहता हूं कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएं।

    वहीं, कैलिफोर्निया में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर नील घोडाद्रा ने भी कहा कि वुड्स वापसी कर सकते हैं, लेकिन यह उनके रिहैब पर निर्भर करता है। वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और खेलते दिखाई देंगे। 15 बार के मेजर चैंपियनशिप विजेता वुड्स की दिसंबर में कमर की सर्जरी हुई थी जो उनकी पांचवीं सर्जरी थी।