Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड, 21.77 मीटर की दूरी पर फेंका थ्रो

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 10:30 PM (IST)

    Tejinder Pal Singh breaks national record एशियाई गेम्‍स 2018 के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने सीनियर इंटर स्‍टेट एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स 2023 में पुरुषों की शॉटपुट स्‍पर्धा में 21.77 मीटर की दूरी का थ्रो फेंककर राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    Hero Image
    Tejinder Pal Singh Toor breaks national record: तेजिंदर पाल सिंह तूर

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। एशियाई गेम्‍स 2018 के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट तेजिंदर पाल सिंह तूर ने सीनियर इंटर स्‍टेट एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स 2023 में पुरुषों की शॉटपुट स्‍पर्धा में 21.77 मीटर की दूरी का थ्रो फेंककर राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंजाब के एथलीट ने नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया। तेजिंदर पाल सिंह तूर ने सितंबर में चीन में होने वाले एशियाई गेम्‍स 2022 के लिए क्‍वालीफिकेशन मार्क को भी पार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजिंदर पाल सिंह तूर का यह थ्रो इस साल टॉप-10 में शामिल हुआ, जो कि एशियाई रिकॉर्ड मार्क से काफी आगे है। तेजिंदर ने सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए एशियाई इंडोर एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता था। उन्‍होंने धीरे-धीरे प्रगति की और 20 मीटर मार्क तक पहुंचे व निरंतर वहां रहे। उन्‍होंने सही समय पर अपनी उपयोगिता साबित की और इंटर स्‍टेट एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में एशियाई गेम्‍स क्‍वालीफाइंग मार्क पार किया।

    2023 में तेजिंदर पाल सिंह तूर का अब तक का प्रदर्शन

    1) इंडियन ओपन थ्रो प्रतियोगिता - 19.95 मी (पहला स्‍थान)

    2) इंडियन ग्रांड प्रिक्‍स, तिरुवनंतपुरम - 19.76 मी (पहला स्‍थान)

    3) इंडियन ग्रांड प्रिक्‍स, बेंगलुरु - 21.20 मी (पहला स्‍थान)

    4) नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स - 20.42 मी (पहला स्‍थान)

    5) एशियाई इंडोर एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स, नूर-सुल्‍तान - 19.49 मी (पहला स्‍थान)

    6) नेशनल इंटर-स्‍टेट एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स - 21.77 मी (पहला स्‍थान)

    पंजाब के 28 वर्षीय तेजिंदर पाल सिंह तूर ने इस साल जितनी प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लिया, उसमें पहला स्‍थान हासिल किया और कई मौकों पर 20 मीटर का मार्क पार किया। तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 2021 में पटियाला में नेशनल मीट में आखिरी बार नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। वर्ल्‍ड चैंपियनशिप्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं ले पाने के बाद तेजिंदर पाल सिंह तूर का समय अच्‍छा नहीं रहा। उनका सीजन खराब बीता। अब वो एशियाई गेम्‍स में मेडल की उम्‍मीदों के साथ हिस्‍सा लेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner