Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधू फाइनल में, मालविका से होगी खिताबी जंग

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 07:34 PM (IST)

    Syed Modi International Badminton Tournament पीवी सिंधू की अब फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में भारत की ही अनुपमा उपाध्याय को एक घंटा छह मिनट तक चले मैच में 19-21 21-19 21-7 से हराया।

    Hero Image
    भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (एपी फोटो)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू शनिवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी प्रतिद्वंद्वी इवजेनिया कोसेतस्काया के सेमीफाइनल में रिटायर्ड हर्ट होने से सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स वर्ग के फाइनल में पहुंच गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीवी सिंधू ने 13 मिनट चले पहले गेम में 21-11 से जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे गेम में एवगेनिया ने फिटनेस संबधी दिक्कत के चलते मैच छोड़ दिया, जिसके कारण पीवी सिंधू ने फाइनल में जगह बनाई। पीवी सिंधू की अब फाइनल में हमवतन मालविका बंसोड से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में भारत की ही अनुपमा उपाध्याय को एक घंटा छह मिनट तक चले मैच में 19-21, 21-19, 21-7 से हराया।

    पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्केल ने भारत के मिथुन मंजूनाथ को एक घंटा 24 मिनट तक चले मैच में 21-19, 17-21, 21-9 से हराया। मिक्स डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी आमने-सामने होगी। इस वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में सातवीं वरीय ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो ने एमआर अर्जुन व त्रिशा जाली की जोड़ी को 60 मिनट चले मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-11 से, जबकि टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा गुरजादा ने अक्षन शेट्टी व सिमरन सिंघी की जोड़ी को 15-21, 22-20, 21-9 से हराया।