Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरुचि सिंह ने पेरू विश्व कप में भारत को दिलाया एक और पदक, व्यक्तिगत के बाद मिश्रित के फाइनल में गोल्ड पर साधा निशाना

    आईएसएसएफ विश्व कप 2025 में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने के एक दिन बाद हरियाणा की 18 वर्षीय सुरुचि सिंह ने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर लीमा में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीत हासिल की। इससे पहले सुरुचि सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में मनु भाकर को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड जीता था। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को सिल्वर से संतोष करना पड़ा था।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 17 Apr 2025 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    सुरुचि और सौरभ ने मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल। फोटो- SAI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुरुचि इंदर सिंह के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा, जब इस भारतीय निशानेबाज ने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर पेरू के लीमा में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुरुचि और सौरभ की जोड़ी ने स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में 17 अंक बनाए और चीन के कियानक्सुन याओ और काई हू से आगे रहे, जिन्होंने 9 अंक बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांस्य पदक मुकाबले में भारत की मनु भाकर और रविंदर सिंह (6) चीन के कियानके मा और यिफान झांग (16) की जोड़ी से हारकर पोडियम स्थान से चूक गए। सुरुचि और सौरभ की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में संयुक्त 580 अंकों के साथ लास पालमास रेंज में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला किया, जिसमें सौरभ ने अपने से अधिक अनुभवी जोड़ीदार को दो अंकों से पीछे छोड़ा। याओ कियानक्सुन और हू का की चीनी जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में 585 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

    निर्णायक मुकाबले में बनाया दबदबा

    निर्णायक गेम में भी चीनी जोड़ी ने बढ़त हासिल कर ली थी और 2-6 तथा 4-8 की बढ़त पर थी, लेकिन कोच समरेश जंग द्वारा टाइम आउट लिए जाने से मैच का रुख बदल गया। झज्जर की रहने वाली 18 वर्षीय सुरुचि ने पूरे मैच में शानदार शॉट लगाए और कुछ मौकों पर जब वह 10-रिंग से चूक गईं, तो उनके टोक्यो ओलंपियन साथी ने उच्च 10 के निशाने लगाए, जिसमें मैच का उनका पहला हिट 10.9 भी शामिल था।

    इस जोड़ी ने 10वीं सीरीज में सिंगल शॉट की पहली सीरीज के बाद खोई हुई बढ़त हासिल कर ली, और 11-9 से आगे हो गई, जबकि आठवीं सीरीज में स्कोर 9-9 से बराबर हो गया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जीत हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ अगली तीन सीरीज की जरूरत थी, क्योंकि चीनी खिलाड़ी दबाव में पहले शॉट लगाने में चूक गए थे। उन्होंने इसे भी शानदार अंदाज में किया और 10.6 (सुरुचि) और 10.5 (सौरभ) के साथ समापन किया, दोनों चीनी 10-रिंग तक पहुंचने में असफल रहे।

    सुरुचि सिंह के लिए दोहरी खुशी

    इससे पहले मंगलवार को सुरुचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में अपना लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता, जबकि पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत का दबदबा सुनिश्चित किया। फाइनल में पहला विश्व कप स्वर्ण जीतने वाली सुरुचि ने 24 शॉट के फाइनल में 243.6 अंक हासिल किए और मनु से 1.3 अंक पीछे रहीं। चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता।