सुधांशु मैनी ने वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता
दिल्ली के सुधांशु मैनी ने इक्वाडोर के कुएंका में 1 से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट के अंडर-17 पुरुष वर्ग के फाइनल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली के सुधांशु मैनी ने इक्वाडोर के कुएंका में 1 से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट के अंडर-17 पुरुष वर्ग के फाइनल में मेज़बान देश के बोरिस विलाविसेन को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में ब्राज़ील, पेरू, इक्वाडोर, भारत, चिली और कोलंबिया सहित कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
सुधांशु मैनी विश्व रैंकिंग में टाप 50 में शामिल हैं और भारत के शीर्ष 5 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने पिछले महीने बर्लिन और चेक गणराज्य में आयोजित वर्ल्ड टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वहां भी देश को गौरव दिलाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।