Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में बनाई जगह, टेबल टेनिस टीमों का भी दमदार प्रदर्शन

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:17 PM (IST)

    जर्मनी में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है। दूसरे दिन बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिक्स्ड टीम स्पर्धा हांगकांग के खिलाफ निराशा मिली। दो बार के ओलंपियन 24 साल के श्रीहरि नटराज (24 वर्षीय) ने अपनी हीट में 148.22 सेकेंड का समय निकालकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    Hero Image
    श्रीहरी नटराज ने सेमीफाइनल में बनाई जगह। फाइल फोटो

     नई दिल्ली, प्रेट्र। तैराक श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपने सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय को बेहतर करते हुए जर्मनी में विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) के दूसरे दिन शुक्रवार को सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिक्स्ड टीम स्पर्धा हांगकांग के खिलाफ निराशा मिली। दो बार के ओलंपियन 24 साल के श्रीहरि नटराज (24 वर्षीय) ने अपनी हीट में 1:48.22 सेकेंड का समय निकालकर शीर्ष स्थान हासिल किया। बेंगलुरु के इस तैराक ने पिछले महीने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में बनाए गए अपने पिछले रिकार्ड 1:48.66 सेकेंड को पीछे छोड़ दिया।

    मेंस टीम के सामने होगी चीन की चुनौती

    नटराज ने कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सायली वानी, तनीषा कोटेचा और प्रीथा वर्तिकर की भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप पांच में नीदरलैंड पर 3-1 से जीत दर्ज की। वहीं देवर्ष वाघेला, अयाज मुराद और हरकुंवर सिंह की पुरुष टीम ने कोलंबिया को 3-2 से शिकस्त दी। पुरुष टीम के सामने अब अंतिम 16 में चीन की चुनौती होगी।

    बैडमिंटन मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत ने हान्ग कान्ग के विरुद्ध ग्रुप एफ में कड़ा संघर्ष किया। हालांकि, टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले गुरुवार को इस भारतीय टीम ने मकाऊ को 5-0 से हराया था।