Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2028 ओलिंपिक के लिए स्क्वैश को किया गया शॉर्टलिस्ट, CWG 2022 में मेंस सिंगल्स में पहली बार आया था मेडल

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 08:05 PM (IST)

    स्क्वैश को 2028 ओलिंपिक के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए सौरव घोषाल खेलते आएंगे। उन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेंस सिंगल्स इवेंट में ब्रॉन्ज दिलवाया था।

    Hero Image
    सौरव घोषाल, स्क्वैश खिलाड़ी भारत (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय स्क्वैश फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल 2028 ओलिंपिक के लिए इस खेल को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इसके बारे में खुद भारत के स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने बताया कि लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलिंपिक में इस खेल को शार्टलिस्ट कर लिया गया है। आपको बता दें कि सौरव ने कॉमनवेल्थ 2022 गेम्स में सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में इस बार देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। स्क्वैश अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त तो है लेकिन अभी भी यह ओलिंपिक का हिस्सा नहीं है, क्योंकि दर्शकों के लिए खेल को देखना मुश्किल होगा, खासकर टेलीविजन के माध्यम से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोषाल ने कहा, "स्क्वैश 2028 ओलंपिक के लिए शॉर्टलिस्ट में है। विश्व स्क्वैश फेडरेशन, यूएसए स्क्वैश एसोसिएशन और पीएसए अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति को यह दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्क्वैश खेल क्या है और यह ओलंपिक के लायक क्यों हैं।"

    घोषाल इस साल 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए लाइव शो आजादी का अमृत महोत्सव आन ग्लांस के एक असाधारण कार्यक्रम का हिस्सा थे। इस शो को रोपोसो पर भी प्रसारित किया गया था।

    इस दौरान उन्होंने अपने करियर और अपनी जीत को लेकर काफी बातचीत की। प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) के अध्यक्ष होने के नाते, उन्होंने ओलंपिक में स्क्वैश के भविष्य के बारे में भी बात की। घोषाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को मेंस सिंगल्स इवेंट में पहली बार मेडल दिलाया था। इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया था। घोषाल ने 2018 में गोल्ड कोस्ट में मिक्स्ड डबल्स में सिल्वर मेडल दिलाया था।