Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल मंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेताओं को दी ट्रॉफियां, युवाओं की शक्ति का उपयोग करना पीएम का ध्यान लक्ष्य

    केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं की शक्ति का उपयोग करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखलाने के लिए मंच प्रदान करना चाहते हैं। मैंने एथलेटिक कौशल खेल भावना और सौहार्द का प्रदर्शन देखा है जिसने मुझे गहराई से प्रेरित किया है।

    By Jagran News Edited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 01 Feb 2024 10:27 AM (IST)
    Hero Image
    अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया। फोटो- एक्स

    नई दिल्ली, जेएनएन: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं। यूथ गेम्स में महाराष्ट्र कुल 158 पदक (57 स्वर्ण, 48 रजत, 53 कांस्य) जीतकर शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि तमिलनाडु और हरियाणा ने 98 पदक (38 स्वर्ण, 21 रजत, 39 कांस्य) और 103 पदक (35 स्वर्ण, 22 रजत, 46 कांस्य) जीतकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम युवाओं की शक्ति करना चाहते हैं उपयोग

    इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं की शक्ति का उपयोग करने और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखलाने के लिए मंच प्रदान करना चाहते हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पिछले 13 दिनों के दौरान हमने जो देखा है, उससे मुझे बेहद गर्व हो रहा है।

    खेल हमारे युवाओं की प्रतिभा, समर्पण और अदम्य भावना का गौरवशाली प्रमाण हैं। मैंने एथलेटिक कौशल, खेल भावना और सौहार्द का प्रदर्शन देखा है, जिसने मुझे गहराई से प्रेरित किया है।